दिल्ली में भारतीय पहलवानों का रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों और सरकार के बीच बातचीत हो रही है. ये वार्ता खेल मंत्रालय में चल रही है. वहीं बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है. बता दें कि, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
अब तक के बड़े अपडेट्स
इस मामले में सरकार ने संज्ञान लेते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को बातचीत के लिए बुलाया है. खेल मंत्रालय में ये बातचीत हो रही है. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मौजूद हैं.
बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट गुरुवार को जंतर-मंतर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि वो खिलाड़ियों के साथ हैं. सरकार भी पहलवानों के साथ है. बबीता फोगाट ने कहा कि, "मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं. ये कोई छोटी चीज नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है. मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी."
इस बीच बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है. बजरंग का कहना है कि बृजभूषण सिंह विदेश भाग सकते हैं.
बजरंग पूनिया ने कहा कि ये पूरे कुश्ती जगत की लड़ाई है किसी एक आदमी की लड़ाई नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमने अपने हक की आवाज उठाई है और जब तक जीत नहीं जाते झुकने वाले नहीं हैं. बजरंग ने कहा कि हम नहीं चाहते कि जो हमने सहा है वो आगे आने वाले खिलाड़ी सहें.
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि, "हरियाणा में जो नया कुश्ती संघ बनाया है उसमें भी बृजभूषण शरण सिंह (WFI के अध्यक्ष) जैसे लोग हैं."
धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पास CPM नेता वृंदा करात पहुंची. पहलवान बजरंग पूनिया ने उनको मंच से नीचे जाने के लिए कहते हुए कहा, "आप से अनुरोध है कि आप नीचे आ जाइए. माइक किसी को नहीं मिलेगा. आप से अनुरोध है कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं."
भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बीच DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्रालय से पांच सवाल पूछे हैं:
FIR क्यों नहीं हुई और WFI अध्यक्ष को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
उनसे इस्तीफा क्यों नहीं लिया?
जांच क्यों नहीं शुरू हुई?
खेल मंत्री या उनके प्रतिनिधि खिलाड़ियों से मिलने क्यों नहीं आए?
मामले की जांच कौन करेगा?
कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है. सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं. मुझे भरोसा है कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी. यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियां का मनोबल टूटता है.
राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने कहा कि हमारी बेटियों का शोषण हो रहा हो और ऐसे ऊंचे स्तर पर किया जा रहा है और हम मेडल लाने की बात करते हैं. जब लड़कियों का शोषण होगा तो देश में मेडल कैसे आएंगे? एक महिला और एथलीट होने के नाते मैं चिंतित हूं.
खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. वहीं WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पास आरोपों का कोई सबूत नहीं है. कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आए. आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाउंगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)