ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए ‘धन की बात’ और पाइए पैसे से जुड़े अपने हर सवाल का जवाब

हर उस सवाल का जवाब जिससे बढ़ेगा आपका पैसा

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके ‘धन’ से जुड़े हर सवाल का जवाब

हममें से हरेक व्यक्ति पैसा तो बढ़ाना चाहता है लेकिन उसका रास्ता क्या है, इस बारे में जानकारी अक्सर कम ही होती है. पर्सनल फाइनेंस से जुड़े ऐसे न जाने कितने ही सवाल हैं जो मन में उठते हैं लेकिन सही सलाहकार न होने की वजह से उन्हें भूलना होता है. नतीजा ये कि कभी गलत जगह निवेश कर देते हैं तो कभी गलत पॉलिसी खरीद लेते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि पर्सनल फाइनेंस से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देंगे मशहूर पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला.

0

तो किन सवालों के जवाब देंगे गौरव मशरूवाला?

हम जानते हैं कि अगला सवाल आपका यही होगा कि पर्सनल फाइनेंस की बड़ी दुनिया में वो कौन से सवाल होंगे जिनके जवाब लेकर आएंगे गौरव. तो जवाब ये है कि हर वो सवाल जो आपके पैसे को बढ़ाने में मददगार हो या जिससे आप रोजाना की जिंदगी में दो-चार होते हैं, उनके जवाब मिलेंगे आपको इस खास शो- धन की बात पर.

आपको अपने फाइनेंशियल गोल किस तरह बनाने चाहिए, कौन सा म्युचूअल फंड आपके लिए सही साबित होगा, पहले नॉमिनेशन करें या पहले वसीयत बनाएं, लाइफ इंश्योरेंस ठीक फैसला होगा या टर्म इंश्योरेंस, टैक्स प्लानिंग फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में करें या साल के अंत में....ऐसे तमाम सवालों से आप जूझते होंगे जिनके लिए अब आपको न तो टीवी देखने की जरूरत पड़ेगी, न ही कहीं कुछ सर्च करने की. क्योंकि आपकी हर सर्च का ‘दी एंड’ होगा ‘धन की बात’ पर आकर.

आप अपने सवाल हमें भेज सकते हैं- dhankibaat@thequint.com पर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब, कहां, कैसे?

‘धन की बात’ आप देख सकेंगे हर गुरुवार. इसे आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट क्विंट हिंदी के अलावा क्विंट के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकेंगे, तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें ताकि जब भी धन की बात का नया एपिसोड आपको इसकी सूचना मिल सके. धन की बात आपको क्विंट फेसबुक पर भी मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें