मुझे याद है कि पहली बार मैंने वंदे मातरम की लाइनें 5वीं क्लास में याद की थीं. मैं अपने पापा के साथ कैसेट की दुकान पर गई थी और वहां हम लोगों ने लता मंगेशकर की 'वंदे मातरम' की टेप खरीदी थी.
उस टेप के कवर पर वंदे मातरम की लाइनें लिखी थी. मैंने और मेरी दोस्त ने उन लाइनों को याद किया और स्कूल में इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन पर उसे गाया भी. मुझे पता था कि ये गाना बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा है और रबींद्ननाथ टैगोर ने इसे कंपोज किया था.
हालांकि, मुझे यह नहीं पता था कि गाने में गाए गये हर एक संस्कृत के शब्द का मतलब क्या होता है. जैसे कि कहते हैं कि, कभी न करने से कोशिश करना बहतर होता है तो मैंने भी इस गाने के शब्दों को समझने की कोशिश की. और 17 साल बाद मुझे इस बात की प्रेरणा देने करने के लिए मैं बीजेपी के नेता नवीन कुमार सिंह को धन्यवाद देना चाहती हूं. अब आप सोच रहे होंगे कि बीजेपी नेता ने मुझे 'वंदे मातरम' गाने और समझने के लिए कैसे प्रेरित किया.. बड़ा रोचक है ये इसलिए जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
कैमरा: अथर राथर
डायरेक्टर: त्रिदिप के मंडल
वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)