ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने इमरान-मोदी से पूछा एक ही सवाल, मीडिया निकाल रहा अलग मायने

ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा आपके पास महान रिपोर्टर हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दू प्रीतम

"आपको ऐसे पत्रकार कहां से मिल जाते हैं?" कुछ इसी अंदाज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से सवाल किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मीडिया की खूब बखिया उधेड़ी गई. पाकिस्तान के अजीबो-गरीब पत्रकारों के वीडियो शेयर होने लगे. भारतीय मीडिया भी इस दौड़ में शामिल हो गई. लेकिन ट्रंप ने जो तीर पाकिस्तानी पत्रकारों पर छोड़ा था, वही तीर भारतीय पत्रकारों की तरफ भी चल पड़ा. ट्रंप ने पीएम मोदी से भी पूछ लिया कि आप ऐसे पत्रकार कहां से लाते हैं?

0
भारतीय पत्रकारों के मोदी फ्रेंडली सवालों की बौछार सुनकर ट्रंप ने उनके मजे लिए. ट्रंप ने कहा - काश मुझे भी ऐसे रिपोर्टर मिल जाते
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान और मोदी से एक ही सवाल

ट्रंप जब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो वहां मौजूद पत्रकार भारत विरोधी सवाल पूछ रहे थे, बार-बार कश्मीर में हो रहे कथित जुल्म पर सवाल उठा रहे थे. इसी के जवाब में ट्रंप ने कहा था -

‘‘आपको इन जैसे पत्रकार कहां से मिलते हैं?’’

जब ट्रंप भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो भारतीय पत्रकारों ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद से जुड़े सवाल उठाए. इससे पहले की डोनाल्ड ट्रंप कोई जवाब देते, पत्रकारों ने दूसरा और फिर तीसरा और फिर चौथा सवाल दागा. इस पर ट्रंप ने कहा-

आपके पास महान रिपोर्टर हैं. मैं चाहता हूं कि मेरे पास भी ऐसे ही रिपोर्टर हों. आपको ऐसे रिपोर्टर कहां मिलते हैं. यह कमाल की बात है.

ट्रंप के पीएम मोदी से ऐसा पूछते ही ठहाके लगने लगे. ठीक वैसे ही जैसे पाकिस्तानी पत्रकारों पर ट्रंप की टिप्पणी पर हुआ था.

ट्रंप का सवाल एक, मतलब अलग-अलग कैसे?

जब इमरान से ट्रंप ने पूछा था कि आप ऐसे पत्रकार कहां से लाते हैं जो सिर्फ आपको पसंद आने वाले सवाल पूछते हैं तो भारतीय मीडिया ने पाकिस्तानी मीडिया को चापलूस करार दिया था. किसी ने उन्हें पिट्ठू करार दिया तो किसी ने अपने शो का नाम रखा - ‘जोकर जर्नलिस्ट की फैक्ट्री पाकिस्तान’

ताज्जुब ये है कि जब ट्रंप ने मोदी से पूछा कि आप ऐसे पत्रकार कहां से लाते हैं, तो भारत की मीडिया का एक हिस्सा इसे भारतीय पत्रकारों की तारीफ बता रहा है.

दरअसल अमेरिकी प्रेस के सवालों से परेशान रहने वाले ट्रंप के लिए ये शॉकिंग था कि पाकिस्तान और भारतीय प्रेस एकदम सरकार की लाइन पर सवाल पूछ रहे हैं. शायद ये उनका दर्द था कि उनके देश में ऐसा क्यों नहीं होता!
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकारों से कई बार उलझ चुके ट्रंप

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्रकारों का रिश्ता कुछ ठीक नहीं रहा है. वो कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी पत्रकारों से भी उलझ पड़ते हैं. रिपोर्टर जैसे ही तीखे सवाल पूछते हैं तो ट्रंप को गुस्सा आ जाता है. हालांकि अमेरिका में कई मीडिया हाउस ऐसे भी हैं जो सिर्फ ट्रंप के पक्ष में खबरें छापते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×