ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइक चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, #BTechBabua का ज्ञान 

क्या करें, क्या ना करें जब बाइक लेकर निकलें रास्तों पर, बताएंगे आपको BTech बबुआ.  

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

धूम देखी है? धूम देखी है, तो ढेर सारे स्टंट भी देखे ही होंगे. और पढ़े-लिखे हों, तो ये भी जानते होंगे कि वो सारे स्टंट एक्सपर्ट की निगरानी में किये जाते हैं. फिर क्यों अपनी 150CC की गाड़ी से खड्डों भरे रास्तों पर जॉन बने जा रहे हो? ओ भारत के युवा, जरा संभल के गाड़ी चलाओ, वरना पलक झपकते हो जाओगे धुआं.

तो I Me Myself BTech बबुआ, आपको बता रहा हूं कि क्या करें, क्या न करें जब आप बाइक लेकर बाहर निकलें.

0

क्या करें:

1. बाइक चालू करने से पहले दोनों टायरों में एयर प्रेशर, आगे और पिछले ब्रेक, दोनों तरफ के इंडिकेटर, टेल और हेडलैंप चेक कर लें.

2. चालान के चक्कर में सड़क छाप हेलमेट खरीदना बंद करो. बाइक खरीदने में 50,000 खर्च कर दोगे, लेकिन अपने सिर की सुरक्षा के समय चिंदीचोरी क्यों? जुल्फें उड़ाने के चक्कर में कुछ और न उड़ जाए. तो ISI मार्क का हेलमेट खरीदें और उसको दिवाली की झालर की तरह ओकेजनली नहीं बल्कि बाइक चलाते समय हमेशा पहनें.

3. एक थर्ड पार्टी कवर वाला इंश्योरेंस जरूरी है. थोड़ा टेक्निकल हो गया? घबराओ नहीं, थर्ड पार्टी कवर माने, कल को तुमने किसी की गाड़ी ठोक दी तो, इंश्योरेंस कंपनी ठुकने वाली पार्टी को पैसा देगी. और हां इंडिया में थर्ड पार्टी कवर इंश्योरेंस अनिवार्य है, तो अपने इंश्योरेंस को सही समय पर रिन्यू करें और कागज हमेशा साथ रखें.

4. मेरे प्यारे गजनी, गाड़ी के कागज घर में रखकर भूल जाने के लिए नहीं हैं. तो प्लीज इन्हें हमेशा गाड़ी में रखो. और बहुत ओल्ड स्कूल लगे तो मोबाइल पे डाउनलोड मारो mParivahaan app. इस app पर अपने बाइक का RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नंबर डालो, सर्च करो एंड ta da! आपकी RC डिटेल्स हाजिर.

इसे app में ही मौजूद dashboard पर सेव करो और अगली बार जब ट्रैफिक पुलिस कागज मांगे, तो app में डिटेल्स दिखा दो. अरे घबराओ मत, कोई कुछ नहीं कहेगा. Transport Ministry ने कह दिया है कि ये डिजिटल कॉपी अब मान ली जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ना करें:

  1. रैश ड्राइविंग को करो बाय और स्पीड लिमिट से कहो Hi. अपने यहां ये बड़ा टेंशन है...रोड पे जल्दी सबको है, लेकिन टाइम पे कोई कहीं नहीं पहुंचता.
  2. राइट आदमी तो काम भी राइट करो. माने ओवरटेक हमेशा राइट से. ऐसा करने से पहले इंडिकेटर भी दो, हॉर्न भी बजाओ.
  3. कान में एअरफोन ठूंसकर अगर मस्ती में चल रहे हो, तो निरे मूर्ख हो तुम. चलती बाइक पर कंधे और कान के बीच फोन फंसाकर चल रहे हो, तो किसी दिन पिल जाओगे तुम. बाइक चलाते वक्त पूरा ध्यान गाड़ी और रोड पर रखो कॉल आये तो बाइक को आराम से किनारे पर रोको और कॉल रिसीव करो. क्यों कॉल को काल बनाने पर तुले हो?
  4. बाइक दो लोगों के सफर के लिये बनी है तो अपनी बाइक के टायर्स, ब्रेक्स और सस्पेंशन पे थोड़ा रहम खाओ और ट्रिपलिंग मत करो.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब आप सोच रहे होंगे कि बबुआ ये बातें तो हमें पता हैं फिर काहे दोहरा रहे हो, वो इसलिए क्योंकि आपकी ही तरह मेरे दोस्त को भी ये सब पता था. फिर भी उस दिन वो बिना हेलमेट पहने अपनी बाइक पर तेजी में निकला. रास्ते में फोन करके बोला बस पहुंच गया 5 मिनट में मगर मैं उसका इंतजार ही करता रह गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×