वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से वाराणसी के लोग ज्यादा खुश नहीं हैं . बाबा विश्वनाथ मंदिर और गंगा को जोड़ने के लिए कॉरिडोर के लिए वाराणसी में 250 से ज्यादा मकान और मंदिर तोड़े गए हैं. लोगों ने आखिरी वक्त तक अपने घरों को बचाने की कोशिश भी की. अब वाराणसी के लोग मंदिर बनाने वाली सरकार पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं.
सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बन रहे इस कॉरिडोर का बजट 600 करोड़ रुपये है. काशी विश्वनाथ मंदिर से अहिल्याबाई घाट तक इस कॉरिडोर का विस्तार होगा.
वाराणसी से पीएम दोबारा चुनावी मैदान में हैं?
इन टूटे घरों और मंदिरों के कारण कुछ लोग नाराज हैं. पीएम मोदी यहां से मौजूदा सांसद हैं और फिर से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस के अजय राय और एसपी की शालिनी यादव से टक्कर मिल रही है. सेना के पूर्व जवान तेज बहादुर ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया, लेकिन चुनाव से ठीक पहले ही उनका नामांकन रद्द हो गया.
वाराणसी में वोटिंग लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को होगा. लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)