ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: परेल रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद फूटा लोगों का गुस्सा  

मुंबई में परेल रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 22 लोगों की मौत हो गई है 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में शुक्रवार को परेल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हादसे में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है. लोग इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, ये हादसा सुबह 10:40 पर हुआ. उस वक्त बारिश हो रही थी और फुटओवर ब्रिज पर काफी भीड़ मौजूद थी. फुटओवर ब्रिज के पास हुए शॉर्ट सर्किट की जोरदार आवाज से लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई. बीएमसी का कहना है कि राहत और बचाव के लिए टीम भेजी गई हैं.

इस भगदड़ के लिए लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर इतनी भीड़ होने के बावजूद किसी तरह की सुरक्षा और सहुलियत नहीं दी गई. क्विंट से हुई बातचीत में लोगो ने जमकर गुस्सा निकाला. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ब्रिज पर फेरी वाले दुकान लगाते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें हटाती नहीं बल्कि हफ्ता लेती है. आप भी देखिए ये वीडियो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×