ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे खिलाफ चुनाव लड़ाकर राहुल ने शीला को सजा दीः मनोज तिवारी

अल्पसंख्यक वोटरों को लेकर बोले मनोज तिवारी, अब मुसलमान बीजेपी को हराने के लिए नहीं निकलते

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: वरूण शर्मा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से क्विंट ने खास बातचीत की. मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव परिणाम, दिल्ली में उनके सामने चुनौतियां, शीला दीक्षित के खिलाफ उनकी उम्मीदवारी समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति की शक्ति कहीं न कहीं से आती है और उस शक्ति को पाने के लिए वो कहीं न कहीं जाता है. हमारी शक्ति देशहित में इस्तेमाल करने की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि वोटिंग परसेंटेज गिरने पर बीजेपी को नुकसान होता है. इस बार के चुनाव में भी वोटिंग परसेंटेज गिरी है. क्या इससे बीजेपी को कोई नुकसान होगा? इसके जवाब में मनोज तिवारी का कहना है कि-

अल्पसंख्यक बूथ पर पहले ज्यादा वोटिंग होती थी. इस बार पता नहीं क्यों कम वोटिंग हुई है. जहां 75% वोटिंग होती थी वहां 58-59% वोटिंग हुई है. बहुसंख्यक आबादी वाले बूथ पर जहां 60% होती थी, वहां 80% हुई है. इसकी वजह नहीं पता लेकिन फिर भी लगता है कि कहीं बीजेपी 300 पार पहुंच जाएगी. अल्पसंख्यक समाज में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने की जद्दोजहद नहीं दिख रही है. उनको लगने लगा है कि पांच साल में BJP ने कोई नुकसान नहीं किया. इसलिए जो हराने के लिए निकल रहे थे अब नहीं निकल रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2016 में बीजेपी ने मनोज तिवारी को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. मनोज तिवारी का कहना है कि “ बीजेपी के लिए जो भी मुश्किलें थी, वो उस वक्त तक ही थीं. जब से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तब से ये मुश्किलें हल हो गईं. अब दिल्ली में सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही होगी.”

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित के खिलाफ किस्मत आजमा रहे मनोज तिवारी का कहना है कि “शीला दीक्षित के मैदान में आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. उनको राहुल गांधी ने सजा दी है. मेरी उनके प्रति सहानुभूति है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×