ADVERTISEMENTREMOVE AD

26/11 की बरसी पर मिलिए उनसे, जो कहलाते हैं ‘आतंकियों के वकील’  

कसाब की वकील फरहाना जैसे कई वकील हैं, जो ‘आतंक के आरोपियों’ की पैरवी करने जैसा मुश्किल काम करते हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजमल आमिर कसाब 26/11 के उन आतंकियों में से था, जिन्होंने सैकड़ों लोगों का नरसंहार किया. कसाब को फांसी की सजा मिली थी. फरहाना शाह उन वकीलों में से थीं, जिन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में कसाब का बचाव किया.

वह उन कई वकीलों में से हैं, जो आतंकवाद के आरोपियों की पैरवी करते हैं. फरहाना की तरह इस तरह के तमाम वकीलों के लिए यह काफी मुश्किल काम है. उनको 'आतंकियों का वकील' तक कहा जाता है. उनका बार एसोसिएशन से बॉयकॉट कर दिया जाता है. यहां तक की उन पर हमले भी होते हैं.

26/11 की बरसी पर क्विंट पेश कर रहा है एक डॉक्युमेंट्री, जिसमें कुछ ऐसे ही वकील अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और बता रहे हैं अपने प्रोफेशन की कहानी.

कैमरा: संजॉय देब
वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×