ADVERTISEMENTREMOVE AD

76 साल की इस ‘रैप नानी’ की कहानी है ‘बहोत हार्ड’

‘रैप नानी’ याद हैं आपको? देखिए कैसे 76 साल की उम्र में उन्होंने शुरू किया रैप का सफर

फीचर
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: आशीष मैकक्यून

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ के रिलीज के बाद लोगों में रैप को लेकर दीवानगी बढ़ गई. यंगस्टर्स तो रैप के दीवाने हैं हीं, लेकिन 76 साल की एक महिला ने ऐसा रैप गाया कि खुद रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को लोगों ने इतना पसंद किया कि उसे लाखों व्यूज मिले और ये महिला ‘रैप नानी’ के नाम से मशहूर हो गईं.

‘गली बॉय’ के रिलीज के बाद एक और बात ये हुई कि लोगों ने ये समझना शुरू कर दिया है कि कैसे रैप का इस्तेमाल उनके जीवन की घटनाओं और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है. ठीक सोशल मीडिया की नई सनसनी- रैप नानी उर्फ लता खानचंदानी की तरह.

रणवीर सिंह को उनका रैप करते हुए वीडियो मिला और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल हो गया. अब, उनका खुद का एक इंस्टाग्राम अकाउंट और एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें वो आने वाले दिनों में और ज्यादा रैप वीडियो अपलोड करेंगी.

View this post on Instagram

Aunty G ⚔️ #bohthard

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

0

ऐसे शुरू किया रैप करना

76 साल की लता, उन सभी बुजुर्ग महिलाओं के लिए उदहारण हैं, जो अपनी जिंदगी बिना किसी पछतावे के जीतीं हैं. लता एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने विदेशों में और भारत में कई प्रतियोगिताएं जीती हैं.

लता ने 46 साल की उम्र में काम करना शुरू किया जब ज्यादातर लोगों को लगता है कि उनके सपने खत्म हो गए हैं और अपनी नौकरी के लिए उत्साह खोना शुरू कर देते हैं.

मैंने 14 फरवरी को ‘गली बॉय’ देखी और देखते समय सोचती रही कि मैं भी रैप लिख सकती हूं. मैं उस रात मुश्किल से सो पाई. मैंने रैप लिखना शुरूकिया और जब मैंने अपना पहला रैप पूरा किया, तो मैंने उसे रिकॉर्ड कर अपनी बेटी को भेज दिया. मेरी बेटी ने उसे अपने दोस्तों को सुनाया और उन्हें बहुत अच्छा लगा. उसने मुझे एक और वीडियो बनाने को कहा. मैंने एक और गाना लिखा और वीडियो रिकॉर्ड किया.
लता खानचंदानी

लता की दो बेटियां हैं, जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स में उनकी मदद करती हैं और अगली वायरल रैप बनाने के लिए उनको मदद कर रहीं हैं. वो अपने इनपुट के साथ गुनगुनातीं हैं और उनका कहना है कि वो अब और वीडियो के जरिये धमाका करना चाहती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×