देखो, डरने और डराने का त्योहार हैलोवीन फिर आ गया है! लेकिन क्या हम हैलोवीन के बारे में 'एक वेस्टर्न फेस्टिवल' से ज्यादा जानते हैं? हमें मालूम है कि ये डरावना होता है. हमें ये भी मालूम है कि लोग अपनी कॉस्ट्यूम पर खूब पैसे खर्च करते हैं. लोग कद्दू पर आर्ट बनाते हैं, मेरी देसी मां तो ये देखकर चिल्ला ही पड़ती, क्योंकि 'खाने के साथ खेलना नहीं चाहिए.' और हमें ये भी मालूम है कि हैलोवीन पार्टी अब इंडिया में खूब होने लगी हैं.
ये 'ट्रिक और ट्रीटिंग' तो मुझे समझ नहीं आती, लेकिन डरना और लोगों को डराना मजेदार है. और अगर हर बार आहट का गाना सुनकर और राज में नींबू को लाल होता देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, तो ये आपके लिए ही है.
हैलोवीन के मौके पर मैं आपको अपने मोहल्ले के भूतों... अरे मेरा मतलब दोस्तों से मिलवाना चाहूंगी. इनके ये लुक्स हैलोवीन पर काफी डरा देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)