कैमरा: अभिषेक रंजन और जेम्स कनंथरा
वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा
फिल्म 'अंग्रेजी में कहते हैं' में एक्टर संजय मिश्रा एक ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी फीलिंग्स कभी किसी को बता नहीं पाता, खासकर प्यार की फीलिंग. संजय के किरदार को पता चलता है कि सिर्फ किसी से प्यार करना ही काफी नहीं, उस प्यार का इजहार करना भी जरूरी है.
फिल्म में पंकज त्रिपाठी, एकावली खन्ना, बृजेन्द्र काला, शिवानी रघुवंशी और अंशुमान झा हैं. इसे लिखा है आर्यन साहा ने और डायरेक्ट किया है हरीश व्यास ने.
हालांकि ये फिल्म, बॉलीवुड की बड़ी कमर्शियल फिल्मों की तरह दिखाई नहीं पड़ती पर संजय को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
'अंग्रेजी में कहते हैं’ एक आम फैमिली ड्रामा होने के बावजूद एक अपनी ही तरह की लव स्टोरी बयां करती है. ये फिल्म बताती है कि किस तरह एक कपल अपनी आधी जिंदगी घर संभालने और बच्चों को बड़ा करने में निकाल देते हैं लेकिन कभी एक दूसरे के प्रति अपनी प्यार की फीलिंग जाहिर कर पाते हैं.
आरजे स्तुति घोष से खास बातचीत में संजय ने बताया कि रियल लाइफ में एक कामयाब शादीशुदा जिंदगी कैसे जी सकते हैं.
परेशानी के समय आप अपने साथी का हाथ थामें और भाग जाएं!संजय मिश्रा, एक्टर
अपने ही घर में किरायेदार बन कर रहें!संजय मिश्रा, एक्टर
संजय ने हमें भाषा पर अपनी पकड़ का नमूना हमारे दिए गए मुहावरों को अंग्रेजी में कह कर बताया. वो कितने अच्छे थे? वो 'अंग्रेजी में कहते हैं' ना 'वेरी क्रिएटिव'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)