ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं मुंबई के असली देसी ‘Gully Boys’, इनका टाइम कब आएगा?

इन लड़कों ने रैप करना अपने आसपास के लोगों को देखते हुए शुरू किया.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा: संजय देब

असिस्टेंट कैमरा: गौतम शर्मा

वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून

प्रोड्यूसर: नंदकुमार राममोहन

'गली बॉय' की रिलीज के साथ ही इंडिया में फिर एक बार हिप-हॉप म्यूजिक का क्रेज बढ़ गया है. मुंबई की गलियों के लिए ये क्रेज नया नहीं है. यहां सालों से हिपहॉप पर गाने बन रहे हैं. क्विंट ने ऐसे ही पांच रैपर्स से मुलाकात की, जिन्होंने हमें बताया कि वो कैसे इन गानों को लिखते हैं और क्या उन्हें इंस्पार्य करता है.

इन रैपर्स में Dopeadelicz डूओ- Tony Sebastian यानी Stoney Psycho और राजेश राधाकृष्णन यानी DopeDaddy, अल्ताफ शेख यानी MC Altaf और 7 मेंबर्स वाले ग्रुप 7 Bantai के लड़के.

इन लड़कों ने रैप करना अपने आसपास के लोगों को देखते हुए शुरू किया.

‘आउटलॉ’ करते हुए एक रैपर ग्रुप हुआ करता था, वो धारावी का पहला हिप-हॉप क्रू था. वो यहां आकर रैप करते थे और अलग तरीके के कपड़े पहनते थे. मुझे उनका स्टाइल इतना पसंद आया कि मैंने उनकी तरह कपड़े पहनने शुरू कर दिए.
एमसी अल्ताफ

Dopeadelicz के टोनी और राजेश रैपिंग की दुनिया के पुराने लोग हैं. उन्होंने 7 Bantai समेत कई नए रैपर्स को इंस्पार्य किया है.

7 Bantai के सिद्धेश कहते हैं, "हमने Dopeadelicz का 'D-Rise' और 'ऐ शपथ' देखा, और उन दो गानों की वजह से हमें रैपिंग का चस्का लगा."

इन रैपर्स की अपनी मुश्किलें और अपनी परेशानियां रही हैं. एमसी अल्ताफ ने बताया कि नेता धारावी में रैली करते और कहते कि वो सभी दिक्कतें दूर कर देंगे, लेकिन वोट देने के बाद कुछ नहीं बदलता.

इन सभी ने फैमिली प्रेशर, फाइनेंशियल दिक्कतों के अलावा कई मुश्किलों का सामना किया है. जोया अख्तर की 'गली बॉय' से इन सभी को काफी आशा है. इन रैपर्स का फ्यूचर ब्राइट है, और जैसा कि रणवीर सिंह Gully Boy में कहते हैं, 'अपना टाइम आएगा' - इनका टाइम आएगा!'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×