ADVERTISEMENTREMOVE AD

MC Altaf हैं वो ‘टीचर’, जिसने रणवीर सिंह को बनाया गली बॉय 

अल्ताफ खुश हैं कि गली बॉय फिल्म इंडिया में हिप-हॉप कल्चर में बदलाव लेकर आएगी. 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोया अख्तर की 'गली बॉय' में गाना गाने वाले धारावी के 19 साल के रैपर अल्ताफ शेख यानी कि MC Altaf से हमने मुलाकात की. एमसी अल्ताफ ने ही फिल्म में रणवीर सिंह को 'बंबईया' भाषा सिखाई है और डायलॉग्स में उनकी मदद भी की.

अल्ताफ काफी खुश हैं कि गली बॉय फिल्म इंडिया में हिप-हॉप कल्चर में बदलाव लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा और कोई एक्टर उस रोल के साथ न्याय नहीं कर पाता.

फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले, 13 फरवरी को सभी रैपर्स के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.

अल्ताफ ने हमे बताया कि इस फिल्म के बाद हिप-हॉप अब हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है.स्क्रीनिंग के बाद एक अंकल अल्ताफ के पास गए और कहा, 'बेटा मुझे रैप के बारे में मालूम नहीं लेकिन अब मैं घर जाकर सिर्फ यही सुनूंगा.'

स्लम में रहने वाला हर लड़का इस फिल्म से रिलेट करेगा, क्योंकि ये असली कहानी है. फिल्म में दिखाई गई सभी घटनाएं कभी न कभी हर किसी के साथ हुई है
एमसी अल्ताफ, रैपर

एमसी अल्ताफ इससे तो खुश हैं कि लोग फिल्म देखने जा रहे हैं, लेकिन एक बदलाव है जो वो चाहते हैं. अल्ताफ चाहते हैं कि अगर फिल्म का सीक्वल बने तो उसमें और लड़कियां दिखाई दें. गली बॉय में केवल एक फीमेल रैपर नजर आई थीं. वो चाहते हैं कि हिप-हॉप कल्चर सिर्फ लड़कों की फील्ड न रहे.

अल्ताफ खुश हैं कि एक फीमेल डायरेक्टर ने हिप-हॉप को सपोर्ट कर उसपर फिल्म बनाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×