ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर लड़की के लिए सोनाक्षी का मैसेज-‘ओ स्त्री, चल दबंग हो जा’

वो खींचे तुझको नीचे तो, तू और ऊंची पतंग हो जा, स्त्री, चल दबंग हो जा!

Updated
फीचर
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरापर्सन: संजय देब

वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून

स्क्रिप्ट: अभिनव नागर

इस समाज में महिलाओं को रोजाना सेक्सिज्म और कई तरह के स्टीरियोटाइप्स से लड़ना पड़ता है. ये सेक्सिज्म समाज में एक बीमारी की तरह फैला हुआ है. इससे जूझ रही महिलाओं को सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दबंग’ बनने की सलाह दी है.

0

सेम डिग्री, सेम पोजिशन पर लौंडे का ज्यादा WAGE है

मैं पूछूं तो कहते CASUALLY तुम्हारी तो कुछ और RESPONSIBILITIES की स्टेज है

शादी बच्चे किसमें हो, वो बताते मुझको AGE हैं

FREEDOM का आसमान दिखाकर, डाला GENDER वाला CAGE है

वो EXISTENCE तेरी FADE करें जब, तू RAINBOW वाला रंग हो जा

ओ स्त्री, चल दबंग हो जा!

30th BIRTHDAY पर सिंगल हूं तो आंटी को क्यूं चिंता होती है?

सिंगल लड़की को SOCIETY घर ना दे, तो यही SOCIETY आराम से सोती है

बस एक INSTA STORY, FB से, मेरी RELATIONSHIP जज हो जाती है

और ऐसे ही मुझे AVAILABLE मानकर, इनका हाथ गलती से TOUCH हो जाता है

JUDGED बातों को भूल तू, अपने जज्बातों के संग हो जा

ओ स्त्री, चल दबंग हो जा!

पता है, थोड़ी पतली होती तो ज्यादा सुंदर लगती

हां, बस थोड़ी गोरी होती तो ये साड़ी कितनी सजती

सुनो आंटी जी बंद करो, ये सुंदरता की भक्ति

क्या है ना कि आपकी उम्र में भी..ये बातें नहीं जंचती

बेढंगी BODY SHAMING मत सुन, तू बिंदास बे-ढंग हो जा

ओ स्त्री, चल दबंग हो जा!

'इतना ज्यादा कमाती है, HUSBAND को नौकर बनाएगी''

''लड़की AMBITIOUS है भैया, रोटी कहां खिलाएगी"

हर बात पर राय जरूर है, पावर का गुरूर है

ऐसी बातों से पाला अपना, हर दिन पड़ता जरूर है

वो खींचे तुझको नीचे तो, तू और ऊंची पतंग हो जा

ओ स्त्री, चल दबंग हो जा!

''मैं शादी के बाद, आपको जॉब ALLOW करूंगा''

''मतलब MBA तेरा एक तरफ, होगा वही जो मैं कहूंगा''

''मैं किसी से भी मिलके आऊं, मर्द हूं, सवाल न करना''

''पर तुमको MALE COLLEAGUES फोन करें, तो ये मैं नहीं सहूंगा''

ऐसी TOXIC मर्दानगी से लड़ने, तू रोज नई सी जंग हो जा...

ओ स्त्री चल दबंग हो जा!

गुंडे सारे घूमे FREE पर सजा, मेरी स्कर्ट पाती है

हर गुनाह के बाद यहां, ADVISORY मुझको क्यों आती है?

तेरे मेरे घर से होती, इस DISCRIMINATION की शुरुआत है

अबकी तू भी आवाज उठा, जब उठता उसका हाथ है

छू ना सके उसकी हिम्मत, तू जोर सा एक CURRENT हो जा

ओ स्त्री, चल दबंग हो जा!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×