ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

पति की दादागिरी को तापसी पन्नू की ‘21 थप्पड़ों की सलामी’

‘थप्पड़’ फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैलेंट: तापसी पन्नू

कैमरा: अभिषेक रंजन, शाह उमर और श्रव्या एमजी

एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

प्रोड्यूसर: ज़िजाह शेरवानी, दिव्या तलवार

थप्पड़ वो नहीं, जो सिर्फ चेहरे पर आकर लगता है

थप्पड़ है हर वो शब्द, जो आत्मसम्मान पर हमला है...

थप्प्ड़ सिर्फ वो नहीं, जो हाथ उठाकर मार दिया

थप्पड़ है वो सोच, जिसने जब चाहा नजर से उतार दिया...

0

इस वीडियो में तापसी पन्नू ने पितृसत्ता के मुंह पर जोरदार 'थप्पड़' मारा है.

थप्पड़ 1

'यार तुम कितनी बेवकूफ हो, तुमसे शादी की है, सहता हूं. शुक्र मनाओ!'

थप्पड़ 2

'यार प्लीज खाओ यार! मेरी पत्नी पकाने में ही तो एक्सपर्ट है, उसके टैलेंट की कुछ तो कद्र करो.'

थप्पड़ 3

'शादी का मतलब ही होता है सेक्सुअल रिलेशनशिप. जब सेक्स में इंट्रेस्ट नहीं था, तो शादी करके मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?'

थप्पड़ 4

'तुम्हारा सारा खर्चा तो उठा रहा हूं, तुम एक-दो जिम्मेदारियां तो उठा लो.'

थप्पड़ 5

'एक कप चाय मिलेगी क्या? या तुम्हारा फेमिनिज्म उसकी इजाजत नहीं देता?'

थप्पड़ 6

'तुम इतनी लायक होती न, तो कम से कम मुझसे आधा तो कमा ही रही होती?'

थप्पड़ 7

'तुम से क्या पूछना था? क्या तुम्हें इन्वेस्टमेंट के बारे में कुछ भी पता है?'

थप्पड़ 8

'क्या तुमसे भीख मांगूं सेक्स के लिए? या तुम इसके लिए भी चार्ज करोगी अब?'

थप्पड़ 9

'पता है तुम्हारा फेमिनिज्म. अगर वाकई फेमिनिस्ट होती तो सिर्फ मेरी 6 फिगर वाली सैलरी नहीं देखती?'

थप्पड़ 10

'दो बच्चे ही तो पाल रही हो. कौन सा तुम किसी कंपनी में बिजनेस हेड या सीईओ हो.'

थप्पड़ 11

'तुम्हारा पीरियड्स वाला बड़ा नाटक है. कुछ भी बोल तो रोने लगती हो. मजबूत बनो.'

थप्पड़ 12

'परिवार की जिम्मेदारी या जॉब, तुम्हें खुद पता होना चाहिए न कि क्या जरूरी है.'

थप्पड़ 13

'बेटा, मम्मी को अकेले पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में मत लेकर जाना. बेवकूफी वाले सवाल पूछकर तुम्हें शर्मिंदा करेगी.'

थप्पड़ 14

'खुद को देखो जरा. एक बच्चे की मां हो, लेकिन पांच बच्चों की लगती हो. अगर मेरा अफेयर हो गया तो मुझे जिम्मेदार मत कहना.'

थप्पड़ 15

'मेरा घर-मेरा घर बोलना छोड़ो प्लीज. अपना ससुराल अब स्वीकार लो. ये है तुम्हारा घर.'

थप्पड़ 16

'अब सैलरी मुझसे ज्यादा हो गई, तो क्या नौकर समझोगी मुझे?'

थप्पड़ 17

'एक और प्रमोशन? तुम्हारे बॉस को कोई फेवर तो नहीं मिल रहा है न?'

थप्पड़ 18

'कितनी अजीब लग रही हो इन शॉर्ट्स में. प्लीज अपनी उम्र का तो लिहाज करो, और अपना शरीर देखो.'

थप्पड़ 19

'प्रेशर नहीं ले सकती तो जॉब छोड़ दो न. वैसे भी, मैं दोनों के लिए अच्छा कमाता हूं.'

थप्पड़ 20

'सारे मजे पुराने बॉयफ्रेंड के साथ कर लिए क्या, जो शादी के बाद सेक्स में इंट्रेस्ट नहीं रहा?'

थप्पड़ 21

'मां कम से कम अच्छी होममेकर तो थी. तुम तो ऑफिस में भी एवरेज, घर में भी एवरेज.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×