ADVERTISEMENTREMOVE AD

Beat Street Food challenge: बीटस्ट्रीट फेस्ट में 500 रुपए का फूड चैलेंज

Food Festival Challange: 500 रुपए का चैलेंज, इतने पैसों में कितना और क्या-क्या खाया जा सकता है, देखें वीडियो

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

'बीट स्ट्रीट' प्रोग्राम जनता का एक पसंदीदा प्रोग्राम है, जिसे दिल्लीवालों ने पूरे अगस्त बड़े ही शौक से मनाया. इस शानदार उत्सव 'बीट स्ट्रीट' का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 2 में हुआ, जहां हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. यहां आपको 50 से भी ज्यादा टॉप रेस्टोरेंट के स्टॉल्स मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां पर Lisa Mishra, Prabhdeep और Seede Maut जैसे कई के सिंगर भी शामिल हुए.

मैं भी यहां पहुंची और 500 रुपए का चैलेंज किया. अब देखिए कि मैंने 500 रुपए में कितना खाया क्योंकि यहां बहुत बड़े फूड ब्रांड आए थे और मेरे पास सिर्फ 500 रुपए ही थे.

मसाला थम्सअप  (Masala thumbs up)

Food Festival Challange: 500 रुपए का चैलेंज, इतने पैसों में कितना और क्या-क्या खाया जा सकता है, देखें वीडियो

Masala thumbs up

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

तो सबसे पहले मैंने पिया मसाला थम्सअप, जिसमें काफी मसाले का टेस्ट था और ये बहुत ही टेस्टी था औरबस 90 रुपए का.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Spiral potato (स्पाइरल पोटैटो)

Food Festival Challange: 500 रुपए का चैलेंज, इतने पैसों में कितना और क्या-क्या खाया जा सकता है, देखें वीडियो

Spiral potato stick

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

मसाला थम्सअप पीने के बाद बहुत भूख लगी थी, तो हमने खाया spiral potato stick जो खाने में बहुत ही क्रिस्पी और बहुत ही टेस्टी था.

ब्लैकबेरी मोजिटो (Blackberry Mojito)

Food Festival Challange: 500 रुपए का चैलेंज, इतने पैसों में कितना और क्या-क्या खाया जा सकता है, देखें वीडियो

Blackberry Mojito

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

फेस्ट में घूमते हुए मुझे फिर से प्यास लग गई. हम निकल पड़े एक अच्छी सी ड्रिंक ढूढ़ने और ड्रिंक ढूढते-ढूढते हमें एक स्टॉल मिला, जिसमें पीने के कई ड्रिंक थे. स्टॉल के मालिक ने अपने ब्लैकबेरी मोजिटो की बहुत तारीफ की और बोला आप हमारा ब्लैकबेरी मोजिटो जरूर पिएं . उसके बाद मैंने उनका ब्लैकबेरी मोजिटो पिया, जो बहुत ही रिफ्रेशिंग था. उसमें काफी अलग टेस्ट आ रहा था जो इससे पहले मैंने कभी नहीं पिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यम पफ पाओ (yum puff pao)

Food Festival Challange: 500 रुपए का चैलेंज, इतने पैसों में कितना और क्या-क्या खाया जा सकता है, देखें वीडियो

यम पफ पाओ

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

ब्लैकबेरी मोजिटो के बाद मुझे बहुत तेज बुख लग गई थी और मैं कुछ अलग खाने के लिए अलग-अलग स्टॉल में जाने लगी. इसी दौरान मुझे एक स्टॉल मिला, जिसमें काफी अच्छे खाने की खुशबू आ रही थी और मैंने उनका स्पेशल फूड यम पफ पाओ ट्राई किया. यह मुझे खाने में काफी अच्छा लगा. ये यम पफ पाओ उनको जरूर पसंद आएगा जो एशियन फूड खाना पसंद करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×