ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर की नियुक्ति से FTII के छात्रों को क्यों है ऐतराज?

FTII के छात्र अनुपम खेर की नियुक्ति पर कर सकते हैं विरोध प्रदर्शन

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने अब अनुपम खेर की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले वहां के छात्रों के निशाने पर पूर्व चेयरमैन गजेंद्र चौहान थे. छात्रों ने सवाल उठाया कि क्या सरकार उन्हीं लोगों के बारे में सोच रही है, जो उनकी वकालत करते हैं.

छात्रों का कहना है, ''खेर मुंबई में अपना एक्टिंग स्कूल चलाते हैं. जिस आधार पर सरकार यहां लोगों को नियुक्त कर रही है. ये हितों के टकराव का मामला है,' एफटीआईआई के छात्र अनुपम खेर की नियुक्ति पर भी उसी तरह से विरोध कर सकते हैं, जिस तरह से 2015 में गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×