रोड सेफ्टी को लेकर क्विंट के एक खास कार्यक्रम में केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने रोड सेफ्टी कानून से लेकर सियासत पर क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना गंभीर विषयों में से एक है, वह इसे लेकर काफी संवेदनशील हैं. उन्होंने भारत में सड़क हादसों से होने वाली मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए सुरक्षा उपायों को लेकर कई अहम सुझाव दिए. नितिन गडकरी ने ये बात सड़क सुरक्षा पर द क्विंट और SRFG के खास इवेंट में कही.
उन्होंने कहा कि न्यू मोटर व्हीकल्स एक्ट लाने से लोगों के मन में डर जरूर पैदा हुआ लेकिन इससे सुधार आया है. बड़े पैमाने पर लोग इसे समझ रहे हैं. लोगों में जागरुकता आई है और रोड सेफ्टी को लेकर लोगों के व्यवहार में भी बदलाव आया है.
मोटर व्हीकल्स एक्ट रेवेन्यू जेनरेट करने का जरिया नहीं था. लोगों के मन में कानून का डर और सम्मान जरूरी है. ये गंभीर और संवेदनशील मामला है.नितिन गडकरी
क्या MV एक्ट पर विरोध से परेशान हुए गडकरी?
क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि जिस तरह राज्य सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध किया गया, क्या उससे परेशान हुए?
इस पर नितिन गडकरी ने कहा, 'राजनीति में तो ये सब चलता है. लेकिन एक बात जरूर है कि आप लोगों का नेतृत्व करना चाहते हैं या लोगों के नेतृत्व में रहना चाहते हैं. मैं भी लोकसभा सांसद हूं. मुझे भी चुनाव लड़ना है लेकिन मैंने एक बात तय की. मैं लोगों को एक ही बात कहता हूं कि आपको मुझे ही वोट देना है ऐसा नहीं है. अगर मैं ठीक काम करूंगा, तो आप मुझे वोट दीजिए.'
गडकरी ने बताया कि उन्होंने अपने शहर में सड़क चौड़ी करने के लिए अपने ससुर का भी घर तुड़वा दिया था. उन्होंने बताया, इस वजह से उनकी पत्नी नाराज हो गईं थी.
गडकरी ने उम्मीद जताते हुए कहा, “मुझे लगता है कि लोगों में जागरुकता आई है. एनजीओ और मीडिया के माध्यम से, स्कूलों में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने से चीजें और बदलेंगी.”
कार्यक्रम की पूरी बातचीत यहां देखें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)