ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान में शहीद हुए सुनील कुमार की पत्नी के कुछ सवाल

15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प में सुनील कुमार शहीद हो गए थे

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

वीडियो प्रोड्यूसर: ज़िजाह शेरवानी

रिपोर्टर: नीरजनंद सहाय

16 बिहार रेजिमेंट के हवलदार सुनील कुमार ने 2002 में आर्मी ज्वाइन की थी. 15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प में वो शहीद हो गए. वो अपने पीछे पत्नी, माता-पिता और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं.

उनके बच्चे कहते हैं कि जब वो घर आते थे तो सब काफी मस्ती किया करते थे. बच्चे उनके साथ मॉल घूमने औ फिल्म देखने जाते थे.

रीति देवी ने अपने पति को खोया है लेकिन सुनील की मौत को लेकर उनके के कुछ सवाल हैं. वो कहती हैं कि मैं सही वजह जानना चाहती हूं कि वो कब और कैसे शहीद हुए?

15 को गलवान घाटी में झड़प हुई और 16 को उनका पोस्टमॉस्टम हुआ. रिपोर्ट में लिखा है कि डूबने से मौत हुई. क्या तब तक वो जीवित थे?

दोनों की शादी को 16 साल हो गए. आखिरी बार 6 जून को दोनों के बीच बातचीत हुई थी. वो बताती है कि सुनील ने अपनी परेशानी कभी नहीं बांटी.

सुनील छुट्टी लेकर आने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनका आना कैसिल हो गया. वो बहुत उदास थे कि छुट्टी कैंसिल हो गई., पता नहीं आगे मिलेगी या नहीं. घर आए सात महीने हो गए थे. 6 जून को फोन किया था, दो मिनट बात हुई थी.
रीति देवी, गलवान शहीद हवलदार सुनील कुमार की पत्नी

18 साल की सेवा के बाद सुनील हैदराबाद शिफ्ट करने का प्लान कर रहे थे और परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते थे. शहीद की पत्नी सरकार से लिखित में नौकरी की गारंटी की मांग कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×