[ये वीडियो क्विंट हिंदी पर पहली बार 10 नवंबर, 2018 को पब्लिश किया गया था. हिंदी दिवस (14 सितंबर) से पहले ये वीडियो स्टोरी हम फिर से पाठकों के लिए पेश कर रहे हैं ]
गूगल होम, गूगल का स्मार्ट स्पीकर अब हिंदी में बात कर सकता है. गूगल धीरे-धीरे क्षेत्रीय भाषाओं को जोड़ रहा है. हालांकि ये एक भाषा से दूसरी भाषा में पहले भी ट्रांसलेट कर सकता था, लेकिन अब ये हिंदी में एक खास भारतीय भाषा में जवाब देता है.
द क्विंट के टेक एंड ऑटो एडिटर रोशन पुवैया साल 1999 से दिल्ली में रह रहे हैं, लेकिन उन्होंने ज्यादा अच्छी तरह से हिंदी भाषा नहीं सीखी है. हालांकि वह हिंदी बोलने का दावा करते हैं. वह कुर्ग से हैं और उन्होंने ऊटी, चेन्नई में पढ़ाई की है. इसलिए हिंदी उनकी फर्स्ट लेंग्वेज कभी नहीं रही.
गूगल होम को टेस्ट करने के लिए हमने रौशन पुवैया की मदद ली. गूगल होम और रोशन से कुछ आसान सवाल किए. साइरस जॉन, मॉडरेटर के रूप में थे.
वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि गूगल होम हिंदी में जवाब दे सकता है, लेकिन वो अंग्रेजी भाषा जितना कंफर्टेबल नहीं है. गूगल होम अंग्रेजी में जितनी आसानी से जवाब दे सकता है, उतनी सरलता से हिंदी में जवाब नहीं दे सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)