भारत में यूट्यूब पर भारतीय भाषाओं का दबदबा है. जिस भाषा में वीडियो सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं वो अंग्रेजी नहीं है. सबसे लोकप्रिय भाषाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर तेलुगू है. वहीं, दूसरे नंबर पर है तमिल और तीसरे पर हिंदी. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से भारतीय भाषाएं अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
यूट्यूब पर लाखों क्रिएटर हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो अपनी भाषाओं में वीडियो बना रहे हैं और ऐसे लोगों के वीडियो काफी लोकप्रिय हैं.
मराठी का बजा डंका, अंग्रेजी छूट गई पीछे
पुणे की मधुरा बाचल, मराठी में लोगों को रेसिपी सिखाती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि वो पहले से ही मराठी में वीडियो बनाती थीं. शुरुआत उन्होंने अंग्रेजी से की, लेकिन उन्होंने पाया कि मराठी में भी वीडियो की डिमांड बढ़ रही है.
2011 के बाद भारतीय भाषाओं की मांग बढ़ती गई. आखिर में 2016 में हमने सोचा कि चलो अब सही वक्त है कि मराठी में भी रेसिपी कीशुरुआत की जाए. वहीं से ये सफर शुरू हो गया.मधुरा बाचल
4 साल पहले नहीं लगा था कि इतनी जल्दी मराठी चैनल पर ग्रोथ मिलेगी. मेरे अंग्रेजी चैनल को 50 हजार सब्सक्राइबर पहुंचने में 4 साल का वक्त लगा जबकि मराठी चैनल महज डेढ़ साल में 10 लाख सब्सक्राइबर के पार चला गया. ये सफर शानदार रहा है.मधुरा बाचल
यूट्यूब पर आज मधुराराज रेसिपी चैनल के 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. गणेश चतुर्थी पर उडकीचे मोदक और लस्सी की रेसिपी के वीडियो पर 15 लाख से ज्यादा व्यू हैं.
द बॉन्ग गाय
अब बात कोलकाता के किरन दत्ता की, जो अपने फिल्म रिव्यू से कोलकाता में धूम मचा रहे हैं. सिर्फ तीन साल में ही वो कोलकाता के लीडिंग यूट्यूबर बन गए हैं.
जब मैंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया तब TVF, AIB और BB ki Vines जैसे बड़े चैनल थे. तब मुझे नहीं लगा था कि बांग्ला या किसी और रीजनल चैनल को 50 हजार सब्सक्राइबर मिल सकते हैं लेकिन आज मेरे पास लगभग 5 लाख सब्सक्राइबर हैं.किरन दत्ता
किरन दत्ता के मुताबिक, “सिर्फ पॉलिसीमेकर, सरकार और टेक कंपनियां ही नहीं, हम सबको अपनी भाषाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए. कभी-कभी अंग्रेजी की भी जरूरत होती है.”
YouTube पर कामयाबी का क्या है सीक्रेट फॉर्मूला?
मधुरा बाचल के मुताबिक, “यूट्यूब पर कामयाब होने का कोई सीक्रेट फॉर्मूला तो नहीं है. हां, ये जरूर है कि जल्दबाजी से काम न लें. किसी का कोई कंटेंट पॉपुलर हो जाए तो नकल न करें. जिसमें दिलचस्पी हो उस पर फोकस करें. फिर उसे कुछ वक्त दें. आपको लगातार कंटेंट बनाना होगा. लोगों को आदत डालनी होगी कि हफ्ते में खास दिन आपका वीडियो आएगा. आपका कंटेंट बेहतर और काम का होना चाहिए.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)