ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 तक हम 5 करोड़ घर बनाएंगे: पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ में किया प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में रविवार को आवासीय योजना का शिलान्यास किया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण समूह की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ नवाचार और उद्यमिता विकास नीति भी जारी की.

प्रधानमंत्री आवास योजना से ऐसे लोगों को लाभ मिलेगा जो खुद का घर खरीदने में समर्थ नहीं हैं. इस योजना से आर्थिक क्रियाकलाप भी बढ़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने इस योजना के बारे में कहा कि यह गरीबों के सपनों को पूरा करने का उपाय है.

उन्होंने सभी राज्यों के सार्वजनिक निकायों से आगे बढ़कर प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने का आग्रह भी किया.

इस अवसर पर मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार को नवाचार और उद्यमिता नीति के लिए बधाई दी और कहा कि जिन देशों ने नवाचार पर जोर दिया है, उन्हें लाभ हुआ है और उनकी आर्थिक सम्पन्नता बढ़ी है.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सत्य साईं बाबा की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने शिशु स्वास्थ से संबंधित श्री सत्य साईं संजीवनी केंद्र और मानव संसाधन विकास केंद्र श्री सत्य साईं सौभाग्यम की शुरुआत भी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×