छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर पहले चरण में 12 नवंबर को चुनाव होगा. ऐसे में जब भी बस्तर जिले का जिक्र आता है तो 2013 का वो नक्सली हमला जरूर याद आता है. जिसकी गूंज न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दी थी. कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी लीडरशिप ही उस हमले में खत्म हो गई थी.
चुनाव से ठीक पहले क्विंट पहुंचा है छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में. झीरम घाटी हमले की आपबीती जानने के लिए क्विंट ने दंतेवाड़ा से कांग्रेस की उम्मीदवार और 2013 में नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा से खास बातचीत भी की.
बोला था कि मोदी 15 लाख रुपये देने वाले हैं. 15 पैसा नहीं मिला. इतना झूठ बोलते हैं. जनता सरकार बनाती है. मोदी अकेले सरकार नहीं बनाएंगे.देवती कर्मा, कांग्रेस उम्मीदवार, दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़
पिछले दिनों अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की रैली में कांग्रेस पर 'नक्सल कनेक्शन' होने का आरोप लगाया था. इस बयान को लेकर देवती कर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'नक्सलियों को पैदा करने वाली बीजेपी ही है. बीजेपी सरकार ही उन्हें ताकत दे रही है, जनता पर हमले के पीछे बीजेपी जिम्मेदार है.'
इतना ही नहीं देवती कर्मा ने पीएम मोदी पर झूठे वादे करने और जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि 'मोदी जी आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, भाषण में कहते हैं कि हमने गरीबों का विकास किया है, अच्छी सुविधा दी है. क्या सुविधा दी है? हमारी जनता वैसी की वैसी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)