ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव में छिड़ा वीडियो-वॉर इससे दिलचस्प नहीं हो सकता

गुजरात के चुनावी विज्ञापन तीखे, तेज और चटपटे हो गए हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के चुनावी माहौल में खूब रंग घुला. बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार परंपरागत चुनावी हथियारों से लड़ाई तो लड़ी ही, साथ ही वीडियो-वॉर के स्तर पर भी दोनों खूब आमने-सामने आए.

कभी बीजेपी की तरफ से कोई वीडियो विज्ञापन बाहर आया तो जवाबी वीडियो कांग्रेस निकाल देती थी. ठीक इसी तरह जब कांग्रेस ने खुद को ‘पक्का गुजराती’ कहते हुए वार किया तो बीजेपी ने पलटवार में ‘मैं हूं गुजरात’ का वीडियो वायरल कर दिया.

ये तमाम वीडियो, गुजरात के चुनावी स्वीमिंग पूल में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल तक खूब कूदे. कभी ‘विकास गांडो थायो छे’ यानी ‘विकास पागल हो गया’ का शोर सुनाई दिया, तो कभी वो वाले वीडियो लीक हो गए...समझ रहे हैं न.. मतलब वो वाले. इन वीडियोज में थोड़ी हंसी है, थोड़ा गुस्सा है, पप्पू-युवराज की लड़ाई है, नाई की दुकान है, चाय की टपड़ी है, रेलवे प्लेटफॉर्म है, गली का नुक्कड़ है...और होटल के कमरे भी हैं!!....

0

बीजेपी का विज्ञापन और तारीफ कांग्रेस की!

बीजेपी के विज्ञापन में कांग्रेस की तारीफ दिख रही है और कांग्रेस के विज्ञापन में बीजेपी की तारीफ. ऐसा क्यों हो रहा है, इसके लिए आपको ऊपर लगा हमारा खास वीडियो देखना होगा.

वैसे, गुजरात में इस बार भाषा और तेवरों का सेलेक्शन काफी दिलचस्प दिखा. बीजेपी ने कहा 'मैं हूं विकास, मैं हूं गुजरात' तो कांग्रेस ने कहा 'मैं हूं पक्का गुजराती'.

रेलवे प्लेटफॉर्म. जहां छोटे और बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार मनोज जोशी बीजेपी के एक एडवरटिजमेंट में कांग्रेस की तारीफ करते दिख रहे हैं...अब ये तारीफ क्यों और कैसे हो रही है, इसका अंदाज भी जरा देख लीजिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस चुनावी रंगों से सराबोर गुजरात में लड़ाई तो पप्पू और युवराज पर भी छिड़ी थी. राज्य चुनाव आयोग का डंडा चला तो बीजेपी के विज्ञापन का सुर रातों-रात बदल गया. ये सारे तीर, किसी दिलचस्प वीडियो की शक्ल में आपके मोबाइल की स्क्रीन तक जरूर पहुंच जाएंगे.

एंकर- नीरज गुप्ता

वीडियो एडिटर- पूर्णेंदु प्रीतम

प्रोड्यूसर- प्रबुद्ध जैन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×