भारत का हिप-हॉप कल्चर तेजी से मेनस्ट्रीम हो रहा है. डिवाइन और नेजी जैसे नाम अब घर-घर में पहचाने जाते हैं. लेकिन अब सिर्फ मुंबई सत्तर (70) हिप-हॉप का हब नहीं रहा है. भारत की कई गलियों में हिप-हॉप के म्यूजिक को जगह मिल रही है और नए आर्टिस्ट अब मैदान में हैं.
मुंबई की चकाचौंध से दूर, ये आर्टिस्ट अपनी-अपनी परेशानियों को संभालने के साथ-साथ, एक दिन आर्टिस्ट बनने के सपने को भी पाल रहे हैं.
तीन हिस्सों वाली इस सीरीज में, क्विंट भारत की उन गलियों में गया, जहां ये नए आर्टिस्ट 'शोर' मचा रहे हैं. इनके लिए हिप-हॉप जुनून से बढ़कर है.
लेकिन इस तरह के प्रोजेक्ट्स की एक कीमत होती है. रिसर्च से लेकर ट्रैवल, शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में पैसा लगता है. आपकी मदद से हम ये प्रोजेक्ट्स कर पाते हैं. हमें सपोर्ट करें और लागत के लिए राशि जुटाने में हमारी मदद करें, ताकि हम उन कहानियों को बता सकें, जो मायने रखती हैं.
हमारी मदद करने के लिए hindi.thequint.com/special-projects पर क्लिक करें. स्वतंत्र पत्रकारिता को सपोर्ट करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)