एक्टर गुरमीत चौधरी सालों से अपने अभिनय के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. वो लोगों की जान ले रही कोविड-19 की दूसरी लहर के वक़्त भी बढ़चढ़ कर लोगों की मदद कर रहे हैं. लोगों को मेडिकल हेल्प दिलवाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी की है कि वो देशभर में आधुनिक अस्पताल खोलेंगे.
गुरमीत कहते हैं-
“बिहार जैसे राज्य, जहां जनसंख्या क्षेत्रफल के लिहाज से काफ़ी ज़्यादा है, वहां पर हमें ऐसे अस्पतालों की जरूरत हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डॉक्टर हों. क्योंकि सीमित संसाधनों से कितना ही काम चल सकता है. हमें देश के गांवों के लिए काम करना होगा, जो देश का 60% है.
जब से कोविड की दूसरी लहर शुरू हुई, गुरमीत और उनके वॉलेंटियर्स की टीम ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकें. वो कहते हैं कि जिनके पास पैसे हों, वो उससे मदद करें, जिनके पास पैसे नहीं वो सोशल मीडिया के ज़रिए मदद कर सकते हैं. जिनके पास सोशल मीडिया भी नहीं, वो अपने आस-पास के लोगों की मदद करें. लेकिन प्लीज आप मदद कीजिए. ये मौक़ा है कि आप मदद कर ख़ुद भी हीरो बन सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)