साल 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले क्रिकेटर कपिल देव ने युवा ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को खुद से बेहतर बताया है. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने बुधवार को दिल्ली में एक इवेंट में कहा, “हार्दिक पांड्या मेरे मुकाबले बहुत बेहतर खिलाड़ी हैं. जिस तरह से पांड्या क्रिकेट खेलते है, शानदार है.’’
कपिल ने आगे कहा कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए टीम में सबसे मुश्किल भरा काम करना होता है, क्योंकि लोगों को उनसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है.
बता दें, टेस्ट मैच में 434 विकेट और वनडे में 253 विकेट लेने वाले कपिल देव अपने जमाने में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज खिलाड़ियों में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)