ADVERTISEMENTREMOVE AD

खट्टर साहब...कश्मीरी लड़कियों पर टिप्पणी मजाक नहीं, शर्मनाक है

सीएम खट्टर की जुबान और विवादित बयान का रिश्ता कोई नया नहीं है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो ए़डिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 बेअसर होने और जम्मू-कश्मीर से विशेष अधिकार हटने के बाद WhatsApp यूनिवर्सिटी में टिप्पणियों की बाढ़ आती है. कुछ बेहूदा किस्म के लोग कश्मीर की लड़कियों को लेकर घटिया कमेंट करते हैं. एक राज्य का मुख्यमंत्री.. जी हां.. मुख्यमंत्री, मंच पर अपने भाषण में उस कमेंट का जिक्र करता है और कहता है- ‘वो मजाक की बात है’. मजाक की बात?

खट्टर हरियाणा के फतेहाबाद इलाके में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते-गिनवाते बात ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर आ गई. उन्होंने हरियाणा में लड़के-लड़कियों की जनसंख्या के अनुपात में सुधार पर खुद अपनी पीठ ठोकी. बोलते-बोलते अपनी ही सरकार के एक मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के एक पुराने विवादित बयान का जिक्र किया और फिर कश्मीर की लड़कियों से जुड़ी एक टिप्पणी को मजाक बता डाला.

इस हरियाणा का नाम बदनाम था कि ये लड़कियों को मारने वाला प्रदेश है. हमने अभियान चलाया. जो लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के पीछे 850 थी वो लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के पीछे 933 हो गई. ये बहुत बड़ा काम है. ये समाज परिवर्तन का काम है. कोई भी बुजुर्ग या जवान इस बात को समझेगा. आने वाले दिनों में ऐसा भी हो सकता है कि लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा हो जाए. पहले धनखड़ जी ने कहा कि बिहार से मंगानी पड़ेंगी. अब कुछ लोग कह रहे हैं कि कश्मीर खुल गया वहां से ले आएंगे. मजाक की बात अलग है लेकिन समाज में एक रेश्यो ठीक होगी तो संतुलन ठीक बैठेगा.
मनोहर लाल खट्टर, सीएम, हरियाणा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मजाक की बात? अब ये बात या तो किसी किसी शोहदे की नजर में मजाक हो सकती है या उग्र पुरुष सत्तावादी की नजर में.

वैसे हैरानी की बात ये है भी कि पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीएम खट्टर के बयान का एक वीडियो ट्वीट कर जारी किया. बवाल मचा तो ट्वीट हटा लिया और नया वीडियो जारी किया, जिसमें खट्टर मजाक की बात कर रहे हैं.

साल 2014 में हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने से पहले खट्टर का रिश्ता आरएसएस यानी संघ से रहा है. खट्टर जी की जुबान और विवादित बयान का रिश्ता कोई नया नहीं है. पिछले साल बलात्कार को लेकर उन्होंने कहा था

सबसे बड़ी चिंता यह है कि रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी ये घटनाएं जानकारों के बीच में होती हैं. काफी समय के लिए इकट्ठे (एक साथ) घूमते हैं, एक दिन अनबन हो गई उस दिन उठाकर एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया.
मनोहर लाल खट्टर, सीएम, हरियाणा

अक्टूबर 2014 में खट्टर ने कहा था “अगर कोई लड़की शालीन दिखने वाले कपड़े पहनती है तो कोई लड़का उसे गलत ढंग से नहीं देखेगा.

जब उनसे लड़कियों और लड़कों की आजादी के विकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा

अगर आप आजादी चाहते हैं तो फिर नंगे क्यों नहीं घूमते. स्वतंत्रता सीमित होनी चाहिए.
मनोहर लाल खट्टर, सीएम, हरियाणा

वाह खट्टर साहब वाह.. यानी जब आप ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर अपनी पीठ ठोकते हैं तो बेटियों को बचाने का यही नुस्खा आपके दिमाग में रहता होगा. उनकी आजादी को सीमित कर. उन्हें जंजीरों में बांधकर या फिर उन्हें घर की चारदीवारी में कैद कर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×