वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी
क्विंट हिंदी की चुनावी यात्रा पहुंची है हरियाणा. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में एक सीट हार-जीत के अलावा किसी और वजह से भी सुर्खियों में हैं. वो है आदमपुर विधानसभा सीट. बीजेपी ने इस सीट से टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकटॉक से सीधे हरियाणा चुनाव मैदान में उतरने की वजह से सोनाली फोगाट सुर्खियों में हैं.
ट्रैक्टर पर प्रचार का निराला अंदाज, इंटरव्यू और कई लोगों से मुलाकात के बावजूद टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट अपने फॉलोअर्स को निराश नहीं करतीं. सोनाली कैंपेनिंग के दौरान भी वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई से है.
क्विंट हिंदी ने चुनावों के मद्देनजर सोनाली फोगाट से खास बातचीत की. उसके कुछ अंश यहां पढ़ें.
टिकटॉक की वजह से आपको टिकट मिला, इसमें कितनी सच्चाई है?
मैं राजनीति में पहले से हूं. टिकटॉक का सिलसिला बीच में शुरू हो गया था. ऐसा नहीं है कि टिकटॉक की वजह से टिकट मिला है. पिछले बारह साल से मैं भारतीय जनता पार्टी में काम कर रही हूं. कार्यकर्ता हूं इसलिए मुझे चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है.
भजनलाल के गढ़ से चुनाव लड़ना कितनी बड़ी चुनौती?
भारतीय जनता पार्टी के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. बहुत सालों तक कांग्रेस ने राज किया. बीजेपी का एक सेवक, एक चाय बेचने वाला आज भारत का प्रधानमंत्री है. उसी तरह के हालात यहां पर भी हैं. एक बहुत बड़ा अमीर घराना है और एक गरीब किसान की बेटी उसके सामने खड़ी है. वही परिणाम जनता फिर पेश करेगी जो 2014 के चुनाव में हुआ था.
क्या आप जीत जाएंगी तो टिकटॉक और एक्टिंग छोड़ देंगी?
नहीं-नहीं, बिल्कुल नहीं छोड़ूंगी. एक्टिंग मेरा प्रोफेशन है. विधानसभा की जिम्मेदारी थोड़ी बड़ी होती है. अगर मैं विधायक बनती हूं तो एक्टिंग का काम थोड़ा कम हो जाएगा, लेकिन टिकटॉक नहीं छोड़ूंगी.
अगर आप जीत जाएंगी तो कौन से तीन महत्वपूर्ण काम करेंगी?
हिसार के कुछ गांवों में पानी की परेशानी है. पानी की परेशानी को दूर करना मेरा असल मकसद है. बिजली जो 8 घंटे रहती है, उसको बढ़ाना है.
वीडियो में देखें ये पूरी खास बातचीत.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)