ADVERTISEMENTREMOVE AD

नशे में फंसे 17 साल के लड़के की जुबानी, उड़ते हरियाणा की कहानी

हरियाणा में ड्रग्स की स्थिति पर कमेंट करता एक 17 साल का लड़का, जो बताता है कि नशे की लत में फंसना कितना आसान है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतरराष्ट्रीय संस्था यूएनएड्स ने साल 2008 में हरियाणा राज्य में एक सर्वे किया था. इस सर्वे का मकसद था सूबे में इंजेक्शन का इस्तेमाल कर ड्रग्स लेने वालों (IDU) की संख्या का अंदाजा लगाना. सर्वे में पाया गया था कि हरियाणा में कुल 15,858 ऐसे लोग हैं, जो इंजेक्शन की मदद से ड्रग्स लेते हैं. और इनमें ज्यादातर की उम्र 18-30 साल के बीच है.

वहीं पंजाब में 18,148 ऐसे लोग हैं, जो नशे की लत में फंसे हुए हैं. दोनों राज्यों में नशे के शिकार लोगों की संख्या में अब ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. फिर भी हरियाणा सरकार इसे कोई मुद्दा नहीं मानती.

हरियाणा में नशे की स्थिति का अंदाजा लगाने के लिए द क्विंट ने 17 साल के रवि (बदला हुआ नाम) से बात की. रवि गुरूग्राम में रहता है. 10 साल की उम्र से नशे की लत में फंसा हुआ था और फिलहाल एक नशा मुक्ति केंद्र में नशे की आदत से लड़ रहा है.

रवि ने बताया कि कैसे उसे नशे की लत लगी, कैसे वो नशे के लिए पैसों का बंदोबस्त करता था, कहां से उसे नशे का सामान मिलता था और यह सब करना उसके लिए कितना आसान था. उससे बातचीत में चौंकाने वाली बातें ये थीं कि उसकी उम्र के ना जाने कितने ही बच्चे हैं, जिनके लिए नशे तक पहुंचना बेहद आसान है. और जो इसके शिकार हो चुके हैं, उन्हें इससे बचाकर बाहर लाने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही.

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×