ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: घर पर केक लेकर पहुंची पुलिस को देख रो पड़े रिटार्यड कर्नल

हरियाणा पुलिस के जवान अकेले रह रहे रिटायर्ड कर्नल के लिए केक लेकर पहुंचे

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर के लोगों की जिंदगी पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में बीत रही है. ये दौर सबसे बुरा उन लोगों के लिए है, जो घर पर अकेले रहते हैं. उन बुजुर्गों के लिए जिनके बच्चे बाहर हैं और वो अकेले लॉकडाउन में दिन बिता रहे हैं. हरियाणा में एक ऐसे ही बुजुर्ग को उनके बर्थडे पर पुलिस ने एक खास सरप्राइज दिया. पुलिस उनके घर पहुंची और उनके साथ बर्थडे केक काटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे केक देखकर कर्नल हुए भावुक

दरअसल सेना से रिटायर हुए कर्नल करन पुरी अपने घर में अकेले रहते हैं. 28 अप्रैल को उनका बर्थडे था, लेकिन लॉकडाउन में बर्थडे मनाने वाला कोई भी नहीं. पुलिस को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुरी को सरप्राइज देने की सोची. कुछ महिला और पुरुष पुलिसकर्मी उनके गेट पर पहुंचे और उन्हें बाहर आने को कहा.

पुलिसकर्मियों ने पहले उनसे पूछा कि उनका नाम क्या है. इसके बाद रिटायर्ड कर्नल ने अपना नाम बताया और ये भी बताया कि वो यहां अकेले रहते हैं. उन्हें लगा कि पुलिस कोरोना को लेकर कुछ पूछताछ करने उनके घर पहुंची है. लेकिन जैसे ही वो गेट के नजदीक पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने हैपी बर्थडे गाना शुरू कर दिया. जिसने पुरी को चौंका दिया. वो काफी खुश हुए और पूछा कि आपको कैसे पता चला?

इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें केक काटने को कहा. लेकिन पुरी भावुक हो गए. आंखों में आंसू लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि मेरे बच्चे बाहर रहते हैं और मैं यहां अकेला रहता हूं. कुछ कदम पीछे हटे और रोने लगे.

फिर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें कहा कि हम भी आपके बच्चे ही हैं, इसीलिए यहां बर्थडे मनाने आए हैं. फिर कर्नल पुरी आगे आए और उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मेरा दिन बना दिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर केक काटा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×