ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yeh Jo India Hai Na| मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड: कैसे स्कूलों तक पहुंच रही नफरत?

Yeh Jo India Hai Na: यहां नफरत फैलाने वालों को ढूंढना आसान है, फिर भी वो आजाद हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

ये जो इंडिया है ना...यहां कुछ लोग मानते हैं कि यहां नफरत (Hate) नहीं है. उन लोगों के मुताबिक क्या शिक्षक का अपने छात्रों को एक-एक कर बुलाना और एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ लगवाना नफरत नहीं है? RPF कॉन्सटेबल चेतन सिंह (Chetan Singh) का ट्रेन के अंदर मुसलमान यात्रियों को चुन-चुन कर मारना नफरत नहीं है? मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, सारे वायरल वीडियो...ये भी नफरत नहीं है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसी तरह कुछ लोग मानते हैं कि मोनू मानेसर, यति नरसिंहानंद, सुरेश चव्हाणके, काजल हिंदुस्तानी, जामिया शूटर, रागिनी तिवारी, प्रबोधानंद गिरि, कालीचरण और कई अन्य लोगों ने नफरती भाषण कभी नहीं दिए हैं.

मुसलमानों के प्रति सांप्रदायिक बयान

हम इसे नकार सकते हैं लेकिन सच यही है कि नफरत अब हमारे देश और समाज में अंदर तक घुस चुकी है. ये वीडियो बता रहा है कि नफरत अब हमारे स्कूल में भी पहुंच गई है.

शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने कहा कि मोहमडन (यानी मुस्लिम) छात्रों की माएं उनकी पढाई पर ध्यान नहीं देती हैं, जिसकी वजह से उनकी पढाई-लिखाई बर्बाद हो जाती है. ये साफ तौर पर मुसलमानों के प्रति एक नफरती इंसानियत दिखाने वाला एक अपमानजनक, संप्रदायिक बयान है.

क्या टीचर ने "मारो", "काटो" या मुसलमानो को 'गद्दार' कहा? नहीं...लेकिन क्या सिर्फ ऐसा कहने पर नफरत की शुरुआत होती है? जी नहीं. इसकी शुरुआत यहीं से हुई है, जब स्कूल में ऐसे शिक्षक अपने छात्रों के मासूम जहनों में, उनके दिमाग में नफरत और कट्टरता भरना शुरू करते हैं.

और फिर ये नफरत बढ़ती जाती है. स्कूलों में नफरत, घरों के अंदर होने वाली बातचीत में नफरत, सोशल मीडिया पर नफरत, टीवी न्यूज चैनल के डिबेट्स में नफरत, धर्म-संसदों में, महापंचायतो में, राजनितिक भाषणों में...हर जगह से धीरे-धीरे नफरत सीखी जाती है. फिर इस नफरत को गलत जानकारी, फेक न्यूज और नफरत की राजनीति के साथ मिला कर.. हम पैदा करते हैं RPF कांस्टेबल चेतन सिंह जैसा हैवान.

नफरत के कई उदाहरण

कुछ महीने पहले कर्नाटक के एक कॉलेज में, एक लेक्चरर ने एक छात्र का नाम सुनकर कहा- "ओह, तो तुम कसाब जैसे हो" स्वाभाविक रूप से, छात्र को वो बात सरासर गलत लगी.

कर्नाटक में ही हमने कॉलेज-कैंपस के अंदर हिजाब पहनने वाली मुस्लिम छत्राओं को निशाना बनाते हुए देखा, जिसका तत्कालिन बीजेपी सरकार ने भी समर्थन किया.

फिर...दिसंबर 2021 में ये वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के एक स्कूल में छात्र भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए "लड़ने, मरने और मारने" की शपथ ले रहे हैं.

ऐसे कई वीडियो सुदर्शन न्यूज और इसके प्रमुख सुरेश चव्हाणके ने शेयर किये थे. चव्हाणके ने खुद हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यक्रम में ऐसी ही शपथ ली थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नफरत फैलाने वाले आजाद हैं

नफरत फैलाने वालों को ढूंढना आसान है, उनके नफरती वायरल वीडियो आसानी से मिल जाते हैं. उनके नाम सभी जानते हैं. उनसे कुछ के खिलाफ FIR भी दर्ज है, लेकिन वे जमानत पर बाहर हैं. उनसे कुछ, अपनी जमानत की शर्तों को तोड़कर, अभी भी खुले-आम नफरती भाषण दे रहे हैं लेकिन फिर भी वे आजाद हैं.

चलिए.. वापस मुजफ्फरनगर वाले हादसे पर आते हैं. बच्चे के गाल पर पड़ने वाले थप्पड़ से ज्यादा, जिस बात से हमें दर्द होना चाहिए, वो है बच्चे के परिवार का केस ना करने का फैसला. और स्कूल से फीस रिफंड लेकर, उसका दाखिला वापस ले लेना...ये दिखाता है कि नफरत जीत रही है.

लगतार नफरत और हिंसा की धमकियों ने मन में डर पैदा कर दिया है. इस बच्चे के परिवार के मन में ही नहीं, बल्कि हमारे देश के कई मुस्लिम नागरिकों के मन में भी, हमने कुछ ही दिन पहले देखा कि कैसे मुस्लिम परिवारों को उत्तराखंड के पुरोला कस्बे से भगाया गया और इसकी वजह साफ है- देश के कई मुसलमानों को अब लगता है कि सरकार के पास नफरतियों के खिलाफ कार्रवाई करने की न क्षमता है, न ही इच्छा. सरकार और पुलिस पर उनका भरोसा उठ रहा है.

ये जो इंडिया है ना... यहां चाहे चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हो या नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल जीतना, सब पर जरूर गर्व कीजिए लेकिन इस बात को भी स्वीकार करिए कि यहां नफरत आम होती जा रही है, जिसपर हम गर्व बिल्कुल नहीं कर सकते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×