ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Emoji Day:‘हिमोजी’,जो हिंदी में चैटिंग को बनाए और भी मजेदार

ये है हिमोजी- हिंदी में चैट को मजेदार बनाने वाले स्टि‍कर्स.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपराजिता शर्मा ने हिंदी में ‘हिमोजी’ बनाकर मोबाइल से चैट करने वालों का काम आसान और रोचक कर दिया है.

अपराजिता शर्मा का कहना है कि हिंदी में स्टिकर्स न होने की वजह से मोबाइल पर चैटिंग नीरस-सी थी.

इस ‘हिमोजी’ की पहली कैरेक्‍टर अनन्‍या थी, जो जूड़ा बनाती थी और गजरा लगाती थी. पर इसमें बहुत जल्‍द मेल कैरेक्‍टर की भी एंट्री होने वाली है.

खैर, इस हिमोजी में देश की समस्‍याओं की भी झलक देखने को मिलेगी. अब इसमें पानी की बर्बादी जैसे मुद्दे पर भी कुछ खास होगा.

अक्‍सर अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए हम शब्‍दों का सहारा लेते हैं. अब ये हिमोजी इन शब्‍दों की जगह लेने को एकदम तैयार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×