ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ ने दी अपने ‘मिशन कश्‍मीर’की जानकारी, जानिए क्या है खास

राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी भी लगातार कश्मीर मामले को लेकर चर्चा करते रहे हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में जारी तनाव को दूर करने के लिए सभी पक्षों से लगातार बातचीत शुरू करने की बात कही है. उन्‍होंने आईबी के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को केंद्र की ओर से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी भी लगातार कश्मीर मामले को लेकर चर्चा करते रहे हैं. कश्मीर में भी लगातार बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की मांग उठ रही थी. उन्होंने कहा है कि इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बातचीत की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया है.

बातचीत के लिए सरकार की ओर से पूरी आजादी

राजनाथ सिंह ने बताया कि पूर्व आईबी डायरेक्टर दिनेश्वर शर्मा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर राज्य के राजनीतिक दलों और अन्‍य स्‍थानीय संगठनों से बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि दिनेश्वर शर्मा को इसके लिए पूरे अधिकार दिए गए हैं. उन्हें कैबिनेट सेक्रेटरी का दर्जा प्राप्त है. वे जिससे चाहें बात करें, सरकार की ओर से इसकी पूरी आजादी दी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×