ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA प्रदर्शन: हिप-हॉप के जरिये हिंसा का विरोध करता ये रैपर  

नवीन कुमार दिल्ली के रैप आर्टिस्ट हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

प्रदर्शनों के दौरान हिप-हॉप गानों का इस्तेमाल होता आया है. रैपर नवीन कुमार
CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के विरोध में रैप गा रहे हैं.उनका कहना है कि जब आपको इसका दुख होता है कि 'काश आप तब बोलते, जब बोल सकते थे' तो आप जिंदा नहीं है.

0

नवीन कुमार दिल्ली के रैप आर्टिस्ट हैं. उनका कहना है कि म्यूजिक से वो देश के नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य निभाते हैं. आस-पास होने वाली घटनाएं उनकी कविताओं में होतीं हैं.

हिप-हॉप के जरिये मैं सीधा बोलता हूं. इसके जरिए सच बोलने और उसकी असल तस्वीर उतारने में मदद मिलती है, क्योंकि एक समाज के तौर पर हम बहुत सारे फिल्टर लगा देते हैं कि हमें कैसे रहना चाहिए, कैसी बात करनी चाहिए, हमें क्या कहना चाहिए और क्या नहीं.  
नवीन कुमार, रैपर

नवीन कुमार उस फिल्टर को अपने रैप के जरिये हटाने की कोशिश करते हैं. वो कहते हैं कि 'बोल' इसी के बारे में है. 'बोल' में आप असहमति की बात करते हैं. बोल उनका पहला ट्रैक है.

जब मैं छोटा था, मैं तब ही से अपने आस-पास हिंसा देखते आया हूं. 1984, 1992, 2003 और जब भी आप अखबार उठाते हैं, आप किसी के लिंचिंग की खबरें पढ़ रहे होते हैं. किसी को मार दिया गया और मैं वही गुस्सा जो अपने अंदर है, उसे अपने नए रैप ‘भीड़’ में लाया हूं. इसमें भीड़ जो हिंसा करती है, उसकी बात है, लिंचिंग की बात है.  
नवीन कुमार, रैपर

नवीन आगे कहते हैं कि “जब आप सेब को सेब और आलू को आलू बोलते हैं तो आपको नींद अच्छी आती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×