ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराब लेने के लिए क्या-क्या जुगाड़ लगाते हैं दिल्ली के ‘बच्चे’

दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने भले ही शराब पीने की कानूनी उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी हो, लेकिन आइये देखते हैं कि कम उम्र वाले बच्चे शराब लेने के लिए क्या क्या जुगाड़ लगाते हैं?

आधार कार्ड पर जन्मतिथि को एडिट करने से लेकर टिशू पेपर में रैप कर लाने तक, दिल्ली वाले क़ानूनी रूप से सक्षम न होने के बावजूद कहीं न कहीं से शराब की व्यवस्था कर ही लेते हैं.

एक छात्र अमित का कहना है कि हालांकि वो शराब नहीं पीते हैं, लेकिन उन्होंने देखा है कि "पांच साल तक के बच्चे शराब तक ले जाते हैं". 20 साल के एक छात्र का कहना है कि, हालांकि पीने की उम्र पहले 25 थी, लेकिन इसके नीचे के लोग भी शराब का आसानी से हासिल कर लेते थे.

एक दूसरा छात्र, जो अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहता-, उसने कहा- “दोस्त फर्जी आधार कार्ड बनाते हैं” पहले इसे स्कैन करके और फिर उस पर जन्म की तारीख एडिट कर देते हैं. ये पूछे जाने पर कि क्या गेट पर रहने वाले लोग आईडी कार्ड की जांच नहीं करते, छात्र ने कहा-“केवल उस पर चेहरा होना चाहिए”.

प्रोग्राम मैनेजर के रूप में काम करने वाली कशिश ने कहा कि उसे एक बार टिशू पेपर से लिपटे ग्लास में शराब परोसी गई थी. इस नियम को लागू करने में एक जेंडर डिस्क्रिमिनेशन की ओर इशारा करते हुए, वो कहती है, “अगर आप एक लड़के के साथ बाहर जा रहे हैं, तो वे आपसे कभी नहीं पूछेंगे कि आपकी उम्र क्या है या उम्र का प्रमाण मांगें. लेकिन अगर मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर जा रहा हूं, जो कि लड़कियां हैं, तो वे हमारी ‘वास्तविक उम्र’ पूछेंगे, और हमारा आईडी मांगेंगे. ”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×