वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में अपनी पहली यात्रा के लिए तैयार हैं. 'नमस्ते ट्रंप' और ह्यूस्टन में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' के बीच काफी समानता है. ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में ’हाउडी मोदी’ इवेंट में 50,000 लोगों की भीड़ जुटी थी, वहीं अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप’ इवेंट के दौरान एक लाख लोगों की मौजूदगी की उम्मीद की जा रही है.
हालांकि 'हाउडी मोदी’ इवेंट को स्वयंसेवकों द्वारा फंडिंग मुहैया कराई गई थी और बीजेपी के विदेशी मामलों के प्रमुख ने कहा था कि इस आयोजन की कुल लागत अज्ञात थी. नमस्ते ट्रंप’ इवेंट गुजरात सरकार के फंड से आयोजित किया जा रहा है और इसकी लागत 80 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
अमेरिका और भारत के बीच एक व्यापार सौदे की अफवाहें लंबे समय से चली आ रही थीं और उम्मीद थी कि 'हाउडी मोदी' के बाद ऐसा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ट्रंप के भारत यात्रा के आसपास भी किसी व्यापारिक सौदे की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप ने कहा है कि "बाद में" एक "बड़ी डील" हो सकती है.
हम भारत के साथ एक ट्रेड डील कर सकते हैं लेकिन असल में बाद के लिए बड़ी डील को मैं बचाकर रख रहा हूं. हम भारत के साथ एक बहुत बड़ा ट्रेड डील कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि यह चुनाव से पहले किया जाएगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ एक बहुत बड़ा सौदा करेंगे.-डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति
पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन 'नमस्ते ट्रंप’का हिस्सा होगा, ठीक वैसे ही जैसे कि 'हाउडी मोदी’ के लिए हुआ था. नृत्य का प्रदर्शन करने वाले कलाकार उस रास्ते के किनारे नृत्य प्रदर्शन करेंगे, जहां से राष्ट्रपति ट्रंप मोटेरा स्टेडियम तक पहुंचेंगे.
'हाउडी मोदी’ इवेंट में पीएम मोदी ने अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से ट्रंप का समर्थन करने की अपील की थी. इस समय भी इसी तरह का कोई राजनीतिक ऐलान निश्चित रूप से होने की उम्मीद है, खासकर इसलिए, क्योंकि इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)