क्लाउडिया बलेरिनी इटली से भारत घूमने आई हैं. यहां फ्लर्ट करने वाले लड़कों से बचने के लिए वो अंगूठी पहनती हैं. अटपटा लगा न सुनकर?
दरअसल ये अंगूठी दिखाकर वो यात्रा के दौरान उनके साथ फ्लर्ट करने वाले लड़कों को कहती हैं कि वो शादीशुदा हैं ताकि वो उन्हें और ज्यादा परेशान न करें.
ऐने बैक्स यूएसए से हैं. वो बताती हैं कि मेरे लिए ये बहुत अजीब होता है जब लोग मेरे पास आते हैं और फोटो या सेल्फी लेने के लिए बोलते हैं. मुझे इसकी आदत नहीं है. ये मुझे असहज कर देता है.
कुछ ऐसा ही अनुभव इजरायल से आईं टूरिस्ट लीडोर शाहर का भी है.
भारतीय सोचते हैं जैसे हम कोई सिलेब्रिटी हों. वो आते हैं, हमें देखते हैं, घूरते हैं, सेल्फी लेते हैं. कोई आएगा और कहेगा कि “क्या मैं सेल्फी लूं” उसे हां कहते ही कई लोग और आ जाते हैं और सेल्फी की मांग करने लगते हैं.लीडोर शाहर, टूरिस्ट, इजरायल
ऐसी कई बातें हमें भारत घूमने आईं विदेशी महिला टूरिस्टों ने बताई. हमने उनसे बात कर जानने की कोशिश की कि वो इन दिक्कतों का सामना कैसे करती हैं?
फ्लर्टिंग, सेल्फी के अलावा टूरिस्टों को ठगी का शिकार बनाने की भी कोशिश की जाती है. खराब होटल, ट्रेन की टिकटों के बारे में झूठ बोलकर इन्हें ठगने के तमाम पैंतरे अपनाए जाते हैं.
हम ट्रेन से आगरा जा रहे थे. हमने अपने होटल के कुछ लोगों से बातचीत की. उन्होंने हमें कहा कि टिकट बिक चुके हैं और हमे वेटिंग लिस्ट में जाना पड़ेगा. उसने हमें प्राइवेट कैब करने को कहा जो हमें जगह घूमाता. लेकिन हमने मना कर दिया. हम स्टेशन गए और खुद टिकट ली. कोई दिक्कत नहीं हुई सिर्फ अपने आप पर भरोसा करने की बात होती है.कैथरीन मेदीना, यूएसए
रिक्शा, आॅटोवाले बोलते हैं कि आपको दूसरे होटल में जाना चाहिए. वो कहते हैं “आपका होटल टूटा हुआ है. इसमें कभी भी आग लग सकती है. ये बंद है.” वो अपनी कमाई के लिए हम से झूठ बोलते हैं.मार्तिना, टूरिस्ट, इटली
इन महिलाओं में से कुछ पहली बार यात्रा कर रही थीं. कुछ कई बार यात्रा कर चुकी थीं. आप भी देखिए उनके ‘अजीबो गरीब’ अनुभव के बारे में जो उन्होंने हमारे साथ शेयर किया. कईयों ने बचने के उपाय भी बताए- ताकि अतिथि देवो भव वाले इस देश में विदेशी महिला मेहमानों की यात्रा मंगलमय हो!.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)