ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के दौरों से राहुल के अमेठी के दौरे बढ़ गए हैं:स्मृति ईरानी 

2014 के लोकसभा के चुनाव में स्मृति ने अमेठी सीट से राहुल को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वो ये चुनाव हार गईं थी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के लगातार दौरों की वजह से राहुल का अमेठी में आना-जाना बढ़ा है और क्षेत्रीय जनता का अपने सांसद से मोहभंग हो रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल के अमेठी दौरे को निशाने पर लिया.

उन्होंने दावा किया कि राहुल का पिछले सप्ताह हुआ तीन दिवसीय अमेठी दौरा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आज के दौरे को देखते हुए ही तय किया गया था.शाह और योगी ने स्मृति की जम कर तारीफ की और उन्हें अमेठी की बेटी बताया.

बता दें 2014 के लोकसभा के चुनाव में स्मृति ने अमेठी सीट से राहुल को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि वो ये चुनाव हार गईं थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×