ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़कों पर अब क्यों नहीं दिखती काली-पीली टैक्सी?

ऐप्स बेस्ड टैक्सी कंपनियों के बीच फीकी पड़ चुकी है काली-पीली टैक्सियों की चमक.

छोटा
मध्यम
बड़ा

मौजूदा दौर में शायद ही ऐसा कोई होगा जो टैक्सी बुलाने के लिए स्मार्टफोन के जरिए बुकिंग न करता हो. दिल्ली समेत सभी मेट्रो शहरों में ओला-उबर जैसी तमाम टैक्सी कंपनियां सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं. सस्ते किराए के साथ-साथ ये सहज उपलब्ध भी हो जाती हैं. हालांकि, ओला-उबर जैसी ऐप्स बेस्ड टैक्सी सर्विस का चलन बढ़ने से एक जमाने में प्रचलन में रहने वाली काली-पीली टैक्सियों पर खासा असर पड़ा है. आखिर टैक्सियों की बढ़ती संख्या के बावजूद काली-पीली टैक्सियां इस दौड़ में क्यों पीछे हो रही हैं?

द क्विंट ने काली-पीली टैक्सी ड्राइवरों से इस बारे में बातचीत की. आप भी देखिए आखिर क्या है काली-पीली टैक्सियों के पीछे छूट जाने की वजह?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×