ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं इंडिया का एंग्रीमैन- परमजीत सिंह पम्मा

लेकिन भारत के इस एंग्रीमैन ने आजतक कभी घर पर गुस्सा नहीं किया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि देश में सबसे ज्यादा गुस्सा किसे आता है? अगर नहीं, तो मिलिए परमजीत सिंह पम्मा से. अपने गुस्से के लिए ये दुनियाभर में मशहूर हैं.

‘पाकिस्तान हाय-हाय!’- ये परमजीत सिंह पम्मा का पसंदीदा नारा है. 

मुद्दा चाहे आतंकवाद हो या प्याज-टमाटरों के दामों में बढ़ोतरी का, परमजीत सिंह पम्मा फुल टाइम प्रदर्शन के लिए पहुंच जाते हैं. पम्मा ने राष्ट्रीय अकाली दल नाम से एक पार्टी भी बनाई है. हालांकि, पेशे से वो एक व्यापारी हैं और दिल्ली के सदर बाजार में उनकी एक दुकान है.

परमजीत का कहना है कि उन्हें तब गुस्सा आता है जब सिस्टम में गड़बड़ होती है.

जब कोई आतंकी हमला होता है या जवान शहीद होते हैं. मुझसे बर्दाश्त नहीं होता. इसके अलावा महंगाई का मुद्दा हो या भ्रष्टाचार का, इन मुद्दों को लेकर मैं हमेशा लड़ाई लड़ता रहूंगा.  
परमजीत सिंह पम्मा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

परमजीत के गुस्से भरे प्रदर्शन की कहानी उनके पिता के निधन के बाद शुरू हुई थी, तब उनकी उम्र 22 साल थी. पम्मा आज दो बच्चों के पिता है. उनकी पत्नी गुरसिमरन कौर को भी अपने पति के इस काम पर गर्व महसूस होता है.

जिस तरह से वो (परमजीत) लोगों की मदद करते हैं और उनकी अावाज उठाते हैं, उससे उन्हें अच्छा लगता है. उनका ये गुस्सा सिर्फ बाहर होता है, घर में उन्होंने कभी गुस्सा नहीं किया.
गुरसिमरन कौर,  परमजीत  सिंह की पत्नी

हालांकि पम्मा के बच्चों की राय थोड़ी अलग है. उनको अपने पापा की चिंता रहती है. पम्मा की बेटी जेस्मिन कहती हैं कि पापा जब प्रदर्शन करते हैं तो कभी-कभी उनको चोटें लग जाती हैं, जिससे जेस्मिन को बुरा लगता है और पापा की फिक्र सताने लगती है.

पम्मा को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आज 25 साल हो गए. उनका कहना है कि लोकतंत्र में प्रदर्शन करना सबका हक है. जब जब लोगों पर मुसीबतें आएंगे या सिस्टम में खराबी होगी, तो वो जरूर आवाज उठाएंगे और ये आवाज चुप नहीं होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×