ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन से नई झड़प पर लद्दाख से ग्राउंड रिपोर्ट

दो दिन पहले पैंगोंग लेक के दक्षिणी इलाके में चीनी आर्मी अपना कब्जा जमाने की कोशिश में थी.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान वैली में 15 जून को भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे, चीन को भी काफी नुकसान हुआ था. उसके बाद फिर से अब भारत और चीन के बीच मतभेद शुरू हो गए हैं. दो दिन पहले पैंगोंग लेक के दक्षिणी इलाके में चीनी आर्मी अपना कब्जा जमाने की कोशिश में थी.

इंडियन आर्मी और इंटेलिजेंस ने देखा कि वहां ट्रूप मूवमेंट हो रहा है, टैंक भी आगे आ रहे थे, उसी वक्त इंडियन आर्मी के एक खास यूनिट को नई दिल्ली हेडक्वार्टर से आदेश दिए गए की जल्द ही वहां कब्जा कर लिया जाए. उस दिन से ही भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत चल रही है.

विश्वभर में चीन की आलोचना हो रही है, वो अलग-थलग हो गया है. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ-ईस्ट एशिया के कई देशों से रिश्ते में खटास आई है. सवाल ये है कि

  1. चीन क्यों लोगों को बेवकूफ बना रहा है?
  2. क्यों चीन मानवाधिकारों का हनन कर रहा है?
  3. क्यों चीन विस्तारवाद की नीति अपना रहा है?

ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग चौथी बार चल रही है, जिसमें भारत चीन को बार-बार ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि ये जमीन भारत की है और भारत को उसकी सुरक्षा का अधिकार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×