ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oxygen, बेड की कमी पर आखिर अक्षय, कोहली आदि ने तोड़ी चुप्पी!

रिहाना के ट्वीट के जवाब में सचिन, विराट, अक्षय, लता मंगेशकर, सायना जैसे महान लोग #IndiaTogether ट्वीट कर रहे थे

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

विराट कोहली से लेकर अक्षय कुमार ने अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन को लेकर देश में मचे हाहाकार पर गुस्सा जाहिर किया है.. बहुत गुस्सा..

अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख नाराज हैं. बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया के दिग्गजों ने कोरोना और सरकारी लापरवाही की वजह से लोगों की मौत पर सरकार को घेरते हुए #IndiaTogether वाले ट्वीट किए हैं..

रिहाना के ट्वीट के जवाब में सचिन, विराट, अक्षय, लता मंगेशकर, सायना  जैसे महान लोग #IndiaTogether ट्वीट कर रहे थे
रिहाना के ट्वीट के जवाब में सचिन, विराट, अक्षय, लता मंगेशकर, सायना  जैसे महान लोग #IndiaTogether ट्वीट कर रहे थे

चौकिए मत.. ये बातें काल्पनिक हैं.. क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं तो हम दिखाते कहां से...

देश कोरोना से जंग में घायल है, अस्पतालों में बेड नहीं हैं, ऑक्सीजन के लिए सांसे ही नहीं उम्मीदें भी थम रही हैं, दवा के लिए #Urgent #Required #PleaseHelp से ट्विटर भरा पड़ा है, लेकिन बात-बात पर ट्विटियाने वाले, दिन रात सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले खिलाड़ी से लेकर फिल्मी एक्टर-एक्ट्रेस लोगों की मदद के लिए आवाज उठाने के वक्त लापता हैं. इसलिए हम पूछ रहे हैं जनाब ऐसे कैसे?

‘पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है. ऐसे में भारत संकटमोचक बन कर सामने आया है.’ कुछ दिन पहले तक मीडिया से लेकर सरकार के मंत्री-संत्री सब तोते की तरह यही रट लगा रहे थे. लेकिन आज सरकार के अंदर और सरकार के बाहर बैठे ‘सरकारी लोग’ इस विषय पर चुप हैं.

3 फरवरी 2021, याद है? नहीं याद है तो हम बताते हैं.. पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर बस इतना लिखा कि "हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे." फिर क्या था, सचिन, विराट, अक्षय, लता मंगेशकर, सायना नेहावाल जैसे महान लोग #IndiaTogether ट्वीट करने लगे.  'भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं' का नारा बुलंद करने लगे. लेकिन अब जब उसी भारत के हजारों-लाखों लोगों की जिंदगी से समझौता किया जा रहा है, कोरोना के साथ-साथ सरकार की नाकामी की वजह से देश में लाखों लोग बेबस हैं, अस्पताल से लेकर श्मशान में वेटिंग चल रहा है, सोशल मीडिया पर लोग मदद मदद मदद चीख रहे हैं, तब भी इन सेलिब्रिटीज के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. जैसे मानो कि इस देश में कुछ हुआ ही न हो..

रिहाना के ट्वीट के जवाब में सचिन, विराट, अक्षय, लता मंगेशकर, सायना  जैसे महान लोग #IndiaTogether ट्वीट कर रहे थे
रिहाना के ट्वीट के जवाब में सचिन, विराट, अक्षय, लता मंगेशकर, सायना  जैसे महान लोग #IndiaTogether ट्वीट कर रहे थे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामनवमी है, राम के नाम पर फिल्म बनाएंगे, राम भक्तों को दिखाकर पैसे कमाएंगे, लेकिन राम को मानने वाले हजारों लोग बेबस हैं. यहां तक की 'राम नाम सत्य' है के लिए भी घंटों कतार में लगना पड़ता है, कहीं चिता के शोलों से आसमान का रंग बदल गया है. तो कहीं चिता के पहाड़ को कोई देख न ले इसलिए दीवारें उठाई जा रही हैं. लेकिन इन कलाकारों के सोशल मीडिया पर इन राम भक्त फैन के लिए कोई चिंता नहीं दिखती.

दिल्ली, लखनऊ, पटना, वाराणसी, इलाहाबाद, शहर दर शहर ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसे रुक रही हैं. देश में एक दिन में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, करीब एक लाख 82 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. ये वो मौत हैं जो सरकारी आंकड़ों में है, लेकिन इन आंकड़ों पर अब यकीन करना मुश्किल है. क्योंकि गुजरात से एमपी तक खबरें आ रही हैं कि श्मशान में अंतिम संस्कार ज्यादा हो रहे हैं और सरकारी डेटा में संख्या कम या शून्य है.

अब सवाल ये है कि बड़े कलाकार क्या कर सकते हैं? 'ये सब संभालना तो डॉक्टर, हॉस्पीटल और सरकार का काम है. ये तो टैक्स देते ही हैं, पीएम केयर्स फंड में पैसा भी खूब दिया है.'तो जो पैसा पीएम केयर्स में दिया है उसी का हवाला देकर कह देते कि हम लोगों ने इतने पैसे दिए फिर तैयारी क्यों नहीं हुई. चलिए वो भी नहीं करते, कम से कम सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोगों के ट्वीट को Amplify ही कर देते, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बात पहुंचती और मदद मिलती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिहाना के ट्विट से विदेशी चाल, विदेश में इमेज की फिक्र थी लेकिन अब जब अपने ही देश में अस्पताल को ऑक्सीजन के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है तब भी एक शब्द नहीं.. जब अपोलो और मैक्स जैसे अस्पताल चलाने वाले ऑक्सीजन के लिए SOS कॉल कर रहे हैं तो आपकी घंटी क्यों नहीं बजती? जबकि दिल्ली हाईकोर्ट  केंद्र से कह रहा है कि डाका डालो, चोरी करो लेकन कैसे भी ऑक्सीजन लाओ, मरीजों को मरते नहीं देख सकते.

अब सवाल है ये कि ये लोग बोल क्यों नहीं रहे हैं?

क्या इन्हें डर है कि बोलने के बाद सीबीआई, आईटी, ईडी इन्हें परेशान करेगी..? आखिर क्यों.?

क्या इन्हें जिस तरह फिल्मों में स्क्रिप्ट के हिसाब से बोलना होता है वैसे इस बार कोई स्क्रिप्ट नहीं मिल रही?

या फिर इंसानियत और अपने ही फैन की जिंदगी पर आपकी सियासत भारी पड़ रही है?

अरे अपने फैन्स नहीं तो अपना दर्द देखकर भी तो कुछ सोचिए...आखिर आपमें से भी कई लोग चपेट में आए हैं.

अब तो कई ''भक्त'' भी खुलकर सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान  कर रहे हैं. मदद मांग रहे हैं..कह रहे हैं ऑक्सीजन दिला दो, बेड दिला दो..

फैन्स ने आपको स्टार बनाया है, इन्हें देशभक्ति, तिरंगा, राम का नाम और इमोशनल कर के बहुत पैसा और इज्जत कमाया है आप लोगों ने..  अब जब इनकी सांसे रुक रही हैं तो आप खामोश हैं. ऐसी पर्फॉर्मेंस के लिए ये फैन आपको जीरो रेटिंग क्यों न दें, क्यों न कहे हमें नहीं बनना जबरा फैन, क्यों न पूछे जनाब ऐसे कैसे?

(इन दिग्गजों के इस वक्त की सबसे बड़ी आपदा के बारे में कुछ लिखते ही खबर को अपडेट किया जाएगा.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×