ADVERTISEMENTREMOVE AD
9 नवंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हो गया. इसके साथ ही 72 साल का इंतजार खत्म हो गया. गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर इस कॉरिडोर का रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
करतारपुर कॉरिडोर के इसी उद्घाटन के मौके पर क्विंट के दो रिपोर्टर पाकिस्तान गए और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.
बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर पंजाब स्थित डेरा बाबा नानक को करतारपुर स्थित दरबार साहब से जोड़ेगा. इससे पहले लोगों को वीजा लेकर लाहौर के रास्ते दरबार साहब जाना पड़ता था, जो एक लंबा रास्ता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos के लिए ब्राउज़ करें
Published: