ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के जवानों ने आपस में बांटी मिठाइयां

गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर और ईस्टर्न बॉर्डर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के जवानों को मिठाइयां बांटी गई.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में LoC के पास एक दूसरे को मिठाइयां बांटी.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर विश्वास बहाली कदम के तौर पर पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मिठाइयां दीं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने भी भारतीय पक्ष को मिठाइयां दी हैं.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय सेना द्वारा मिठाइयों का आदान प्रदान करना नियंत्रण रेखा पर शांति बनाये रखना और सद्भाव प्रदर्शित करने का तरीका है.''

इस मौके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने भी जम्मू फ्रंटियर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी मिठाइयों का अदान प्रदान किया.

-इनपुट भाषा से

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×