वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास
कैमरा: शिव कुमार मौर्या
दिल्ली की सड़कों पर देश के डेमोक्रेसी-11 का चयन करने पहुंची क्विंट की टीम. डेमोक्रेसी-11 यानी एक ऐसी ‘क्रिकेट टीम’, जिसमें देश के नेता शामिल हों.
हमने लोगों से अपनी टीम के लिए एक कप्तान चुनने के लिए कहा. लोगों ने सबसे ज्यादा वोट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना. हालांकि, कन्हैया कुमार, अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी भी कुछ के लिए कप्तान के तौर पर पसंद थे.
सनी पाजी भी अपने ढाई किलो के हाथ की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय थे. टीम में युवा खिलाड़ियों को रखने के लिए लोगों ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर जैसे नामों का सुझाव दिया.
जब हमने पूछा कि नेताओं में से कौन टीम में सबसे ज्यादा स्लेजिंग कर सकता है, तो बीजेपी के लोगों का नाम आया. सुब्रमण्यम स्वामी, योगी आदित्यनाथ, साध्वी प्रज्ञा, संबित पात्रा जैसे नाम इसके लिए जनता की पसंद थे. अखिलेश यादव को एक ऑल-राउंडर के रूप में चुना गया, इसके बाद मायावती, किरेन रिजिजू और अन्य का नाम आया.
लोगों के मुताबिक, ममता बनर्जी, कन्हैया कुमार और प्रियंका गांधी अपने ‘बाउंसरों’ और ‘गुगली’ से विपक्ष को आश्चर्यचकित कर सकते हैं.
स्मृति ईरानी, अरुण जेटली और पीयूष गोयल विकेट कीपिंग के लिए चुने गए. मोदी ने कोच के पद के लिए लालकृष्ण आडवाणी को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिरकार आडवाणी की जीत हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)