हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफ्रीका में बेटा बंधक, बुजुर्ग पिता का रो-रोकर बुरा हाल

बंधक रोशन अरोड़ा ने भी एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्लीज हमको यहां से निकाल लीजिए

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में कैद भारतीय नाविकों ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वीडियो के अनुसार, 3 महीने से भारतीय नाविक कैद हैं. आरोप है कि जहाज के 26 कर्मचारियों को बंधक बनाया गया है, जिसमें से 16 भारतीय हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंधकों में से एक ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि "मैं कैप्टन तनुज मेहता. चालक दल के सदस्यों को मालाबो के एक डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है. हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं है. पीने के लिए पानी भी नहीं है. ना ही बिस्तर हैं. हमें बाहर जाने की भी अनुमति नहीं है. हम नहीं जानते कि हमारे साथ आगे क्या होगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं बंधक रोशन अरोड़ा ने भी एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि, ''मैं भारतीय रोशन अरोड़ा थर्ड ऑफिसर हूं, प्लीज हमको यहां से निकाल लीजिए. क्योंकि अब गिनी नेवी के साथ नाइजीरिया नेवी शिप में दाखिल हो चुकी है और नाइजीरिया नेवी ने शिप के चीफ कमांडर को ले जा चुकी है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंधकों के परिवार ने भी पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. बंधक रोशन अरोड़ा की मां सीमा अरोड़ा भारत सरकार व पीएम मोदी से अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगा रही हैं. वहीं, पिता मनोज अरोड़ा ने सरकार से गुहार लगा रहें हैं कि बेटे को सुरक्षित देश वापस लाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में नाइजीरिया की सीमा में MV Heroic Idun नाम का जहाज दाखिल हुआ था. इक्वेटोरियल गिनी ने बिना अनुमति अपनी समुद्री सीमा में प्रवेश का आरोप लगाया है. हालांकि इससे पहले अगस्त में नाइजीरिया ने इनपर तेल चोरी का आरोप लगाया था. वीडियो के अनुसार, गिनी ने जहाज के 26 कर्मचारियों को बंधक बनाया, जिसमें से 16 भारतीय हैं. वहीं क्रू के मुताबिक, उनकी कंपनी ने भारी जुर्माना भी दे दिया फिर भी रिहाई नहीं हो पा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×