अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में कैद भारतीय नाविकों ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वीडियो के अनुसार, 3 महीने से भारतीय नाविक कैद हैं. आरोप है कि जहाज के 26 कर्मचारियों को बंधक बनाया गया है, जिसमें से 16 भारतीय हैं.
बंधकों में से एक ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि "मैं कैप्टन तनुज मेहता. चालक दल के सदस्यों को मालाबो के एक डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है. हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं है. पीने के लिए पानी भी नहीं है. ना ही बिस्तर हैं. हमें बाहर जाने की भी अनुमति नहीं है. हम नहीं जानते कि हमारे साथ आगे क्या होगा.''
वहीं बंधक रोशन अरोड़ा ने भी एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि, ''मैं भारतीय रोशन अरोड़ा थर्ड ऑफिसर हूं, प्लीज हमको यहां से निकाल लीजिए. क्योंकि अब गिनी नेवी के साथ नाइजीरिया नेवी शिप में दाखिल हो चुकी है और नाइजीरिया नेवी ने शिप के चीफ कमांडर को ले जा चुकी है.''
बंधकों के परिवार ने भी पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. बंधक रोशन अरोड़ा की मां सीमा अरोड़ा भारत सरकार व पीएम मोदी से अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगा रही हैं. वहीं, पिता मनोज अरोड़ा ने सरकार से गुहार लगा रहें हैं कि बेटे को सुरक्षित देश वापस लाया जाए.
बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में नाइजीरिया की सीमा में MV Heroic Idun नाम का जहाज दाखिल हुआ था. इक्वेटोरियल गिनी ने बिना अनुमति अपनी समुद्री सीमा में प्रवेश का आरोप लगाया है. हालांकि इससे पहले अगस्त में नाइजीरिया ने इनपर तेल चोरी का आरोप लगाया था. वीडियो के अनुसार, गिनी ने जहाज के 26 कर्मचारियों को बंधक बनाया, जिसमें से 16 भारतीय हैं. वहीं क्रू के मुताबिक, उनकी कंपनी ने भारी जुर्माना भी दे दिया फिर भी रिहाई नहीं हो पा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)