ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में इंटरनेट बैन से स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट

5 अगस्त को कश्मीर में इंटरनेट बैन किया गया था.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई

कश्मीर में 145 दिन के इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद जनवरी में 2जी सेवा बहाल कर दी गई. लेकिन इंटरनेट बैन से लोगों की आम जिंदगी के साथ- साथ वहां के व्यापार और पर्यटन पर भी इसका असर हुआ है. स्मार्टफोन की बिक्री में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है. दुकानदारों के मुताबिक बिक्री का औसत 5-6% ही रह गया है.

क्विंट ने श्रीनगर और अनंतनाग के कुछ मल्टी ब्रांड फोन रिटेलर से मुलाकात की और जानना चाहा कि स्मार्टफोन की बिक्री पर किस तरह का असर हुआ है.

फोन रिटेलर मुनीर बताते हैं कि उनके आउटलेट में 50-60 स्मार्टफोन रोजाना बिकते थे. आज की तारीख में 3-4 फोन बिकते हैं. उनके बिजनेस को बहुत नुकसान हुआ है.

दुकानदारों का कहना है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल लोग तभी करते हैं जब उन्हें इंटरनेट चलाने को मिले, यूट्यूब, सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएं. जब लोग ये सब इस्तेमाल ही नहीं कर सकते तो फिर स्मार्टफोन का क्या करेंगे.

अब सिर्फ 5% ही फोन बिक पाते हैं. कोई स्मार्टफोन लेता ही नहीं है. अब स्मार्टफोन लोगों के किस काम का है.
जहूर अहमद,

दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कश्मीर में कई तरह के हालात देखे लेकिन आमदनी के लिहाज से ये सबसे खराब दौर है. यहां लोगों को स्टोन एज में रख दिया गया है. हालात सरकार के डिजिटल एज के दावे के ठीक उलट है.

दुकानदारों का कहना है कि स्मार्टफोन के बदले लोग फीचर फोन ले जाना पसंद कर रहे हैं क्योंकि 20-30 हजार रुपये खर्च करने से अच्छा है कि 1000-500 रुपये में वही काम हो जाएगा. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इंटरनेट जब पूरी तरह से बहाल हो जाएगा तो स्थिति थोड़ी बेहतर होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×