ADVERTISEMENTREMOVE AD
अनशन छोड़कर राजनीति में आने वाली समाज सेविका इरोम शर्मिला से द क्विंट ने खास बातचीत की. उनका कहना है कि राजनीति अनशन पर बैठने से ज्यादा मुश्किल है. राजनीति में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इरोम शर्मिला मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. ओकरम इबोबी पिछले तीन बार से लगातार मुख्यमंत्री बने हुए हैं.
इरोम ने देश की सभी बड़ी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात भी की. इरोम ने बताया कि उनमें से बीजेपी ने उन्हें 36 करोड़ रुपये का देने का आश्वासन भी दिया था लेकिन इरोम ने लेने से इंकार कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)